पप्पू यादव की सीएम योगी आदित्यनाथ को ललकार, कहा- मैं यूपी से होता तो कायर सीएम की गर्मी ठंडी कर देता
पप्पू यादव अपने सोशल मीडिया हैंडल से उत्तर प्रदेश चुनाव में योगी आदित्यनाथ को ललकार रहे हैं। वह भी ऐसी-वैसी भाषा में नहीं बिल्कुल रंगदारों वाली भाषा में। पप्पू यादव ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया- ‘मैं यूपी से नहीं हूं, वरना वहां के कायर सीएम को पद पर रहते उनकी गर्मी ठंडा कर देता। यादव ने आगे लिखा है- ना गरिमा, ना तमीज, ना लोक लाज है। अहंकार टपक रहा है। यह रावण के बाप हैं।’ इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। पप्पू यादव के इस बयान पर भाजपा के नेता खासे नाराज हो रहे हैं।

Comments are closed.