पप्पू यादव की सीएम योगी आदित्यनाथ को ललकार, कहा- मैं यूपी से होता तो कायर सीएम की गर्मी ठंडी कर देता

पप्पू यादव अपने सोशल मीडिया हैंडल से उत्तर प्रदेश चुनाव में योगी आदित्यनाथ को ललकार रहे हैं। वह भी ऐसी-वैसी भाषा में नहीं बिल्कुल रंगदारों वाली भाषा में। पप्पू यादव ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया- ‘मैं यूपी से नहीं हूं, वरना वहां के कायर सीएम को पद पर रहते उनकी गर्मी ठंडा कर देता। यादव ने आगे लिखा है- ना गरिमा, ना तमीज, ना लोक लाज है। अहंकार टपक रहा है। यह रावण के बाप हैं।’ इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। पप्पू यादव के इस बयान पर भाजपा के नेता खासे नाराज हो रहे हैं।

Pappu Yadav challenged CM Yogi Adityanath, said – If I were from UP, I would have cooled the heat of the cowardly CM

पप्पू यादव का संस्कार उनके भाषा से पता चलता है

पप्पू यादव के इस बयान के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पप्पू यादव बिल्कुल जाहिल व्यक्ति हैं। वह भले अपने दामन को साफ करते फिर रहे हैं। लेकिन उनका दामन कभी साफ नहीं होने वाला है। जो उनकी पुरानी प्रवृत्ति है, उनके जुबान से आ ही जाती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More