टाट मिल चौराहे पर इलेक्ट्रिक बस एक्सीडेंट से घायल लोगों की जानकारी लेने पहुंची हैलट अस्पताल जिलाधिकारी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

कानपुर नगर टाटमिल चौराहे पर रात 11बजे हुए इलेक्ट्रिक बस एक्सीडेंट से घायल लोगों की स्थिति जानने के लिए जिला धिकारी नेहा शर्मा ने रात्रि को हैलट अस्पताल पहुंच कर घायलों की स्थिति जानी सभी घायलों का बेहतर इलाज कराने हेतु मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को निर्देशित किया घायलों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसकेे लिए डाक्टरों का एक पैनल बनातें हुए ‌उनकी निगरानी में में सभी घायल लोगों का इलाज कराने के दिए निर्देश दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में म्रतको के परिजनों को सांत्वना दी

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है उन्होंने कहा कि सभी संभव सहायता कराईं जाएंगी दुर्घटना हेतु जिम्मेदार के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी घंटाघर पुल उतरते ही बस चालक ने खोया नियंत्रण जो वाहन सामने आया उसको ही मारी टक्कर बस चालक पकड़ा गया नशें में होने की जताई जा रही है आशंका

नौ लोग घायल यह लोग हुए हैं घायल कार सवार ‌धन कुट्टी निवासी विनय शुक्ला पत्नी आरती लाठी मुहाल निवासी बहनोई राजेश त्रिपाठी और बहन नीतू त्रिपाठी के साथ रूमा से एक शादी समारोह से वापस आरहे थे चारों घायल क्रष्णा अस्पताल में है

इसके अलावा बाइक सवार अहिरवां निवासी अमित सविता अपने दोस्त राहुल ठाकुर के साथ बाइक से घंटाघर खाना खाने जा रहें थे दोनों घायल ई रिक्शा चालक झकरकटी निवासी जीतनराम भी घायल हैं स्कूटी सवार रमेश यादव अपने दोस्त शुभम् सोनकर सुनील सोनकर के साथ जा रहा था रमेश की हालत गंभीर है

जबकि दोनों दोस्तों की मौत हो गई है घायलों का इलाज कराया जा रहा है म्रतको में अभी केवल तीन की पहचान हो पाईं है घटना के बाद बस चालक फरार हो गया था जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है 11:15 बजे रात हुआ हादसा दो कारें दो वाइक वह एक स्कूटी को बस ने लिया अपनी चपेट में स्वजन अडे रहे

कहा कि अधिकारियों के आने के बाद उठने देंगे शव
प्रमोद कुमार सिंह डीसीपी पूर्व
जिला धिकारी कानपुर नगर
नेहा शर्मा

कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More