एक पाकिस्तानी घरेलू महिला ने पूछे, वहां के प्रधानमंत्री से तीखे सवाल

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से महंगाई पर सईदा नाज़ नाम की महिला ने सवाल पूछा, मैं रावलपिंडी की एक हाउसवाइफ़ हूं. प्रधानमंत्री साहब आपने पिछले साल इसी प्रोग्राम में कहा था कि महंगाई पर जल्द ही क़ाबू पा लिया जाएगा. अभी साल होने को है, लेकिन महंगाई डबल हो गई है. शायद आपको सच्चाई नहीं बताई जाती. आप और कुछ नहीं कर सकते तो ऑनलाइन जाकर आटे और दाल की क़ीमत ही देख लें. हमें बता दें कि अब तो हमें घबरा जाना चाहिए

इस सवाल के जवाब में इमरान ख़ान ने कहा आजकल सूचना तकनीक और मोबाइल फ़ोन का ज़माना है. मैं जब सुबह जागता हूँ तो एक घंटे मोबाइल देखता हूँ और सारी सूचनाएं मिल जाती हैं. मुल्क में किस तबके के ऊपर क्या गुज़र रहा है, मुझे सब पता चल जाता है एक चीज़ जो मुझे कई दफ़ा रातों को जगाती है, वो सिर्फ़ महंगाई है  महंगाई इस वक़्त पूरी दुनिया में है. एक तो जब मुझे हुक़ूमत मिली उस वक़्त चालू खाता घाटा 20 अरब डॉलर का था

हमारे पास डॉलर ही नहीं थे कि इस दबाव को कम करते. हमारा रुपया गिरता गया. इस वजह से महंगाई बढ़ी. दूसरी वजह कोरोना ने दुनिया की सप्लाई चेन को प्रभावित किया है और अब उसका असर है. बदक़िस्मती से हमारे यहां कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो केवल मायूसी फैलाते हैं और ये नहीं बताते कि महंगाई केवल पाकिस्तान में ही नहीं है इमरान ख़ान ने कहा कोरोना के संकट में पूरी दुनिया चपेट में है

अमेरिका और यूरोप भी इससे प्रभावित हैं. तेल की क़ीमत दोगुनी हो गई है. इसका असर हर चीज़ पर पड़ता है. अमेरिका ने कोरोना महामारी की मुश्किल से लोगों को निकालने के लिए 6000 अरब डॉलर ख़र्च किए और हमने आठ अरब डॉलर ख़र्च किए.

दोनों देशों के हालात की तुलना आप कर सकते हैं.”पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने इमरान ख़ान के इस जवाब पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ”एक हाउसवाइफ़ ने प्रधानमंत्री से बहुत ही सीधा सवाल पूछा कि पिछले साल आपने कहा था कि महंगाई कम हो जाएगी, लेकिन और बढ़ गई. इस सीधे सवाल के जवाब में इमरान ख़ान ने लंबी कहानी सुनाई. उन्होंने इसके लिए मीडिया को भी ज़िम्मेदार ठहरा दिया.”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More