ग्राम पंचायत द्वारा घटिया सामग्री से बनाया गया 6 फुट ऊंचा पिलर गिरने से मासूम की मौत

ग्राम पंचायत भवनपुर नामतुल्ला के  ग्राम बरुआ हुसैनपुर में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा हाल ही में बनाए गए गेट का पिलर गिरने से एक 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मामला भुता थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ हुसैनपुर का है गांव के दक्षिण में स्थित प्राथमिक विद्यालय के गेट के पिलर का निर्माण ग्राम प्रधान नन्हूं लाल व ग्राम पंचायत सचिव दानिश खान द्वारा 20- 25 दिन पूर्व कराया गया था यह पिलर जमीन के ऊपर बिना बुनियाद बिना सरिया और घटिया सामग्री का प्रयोग कर बनाया गया था

प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए एक जिम भी बनाया गया है जहां अक्सर गांव के लोग और बच्चे जिम करने जाते हैं व खेलते रहते हैं आज शाम 3:30 बजे गांव बरुआ हुसैन पुर निवासी अनिल कश्यप का 6 वर्षीय पुत्र अखिलेश प्राथमिक विद्यालय में गेट के सामने खेल रहा था अचानक घटिया सामग्री से निर्मित पिलर भरभरा कर बच्चे के ऊपर गिर गया जिससे उसका पूरा माथा खुल गया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई

मस्तिष्क का मांस छिटक कर दूर जा गिरा मौके पर वहां से गुजर रहे गांव के लड़कों ने तत्काल पिलर के टुकड़े हटाकर उसे बचाने की कोशिश की तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी और उसके भेजे से निकले हुए मांस के लोथड़े को कुत्ते नोच कर खा रहे थे अनिल के दो बच्चे है अखिलेश 6 बर्ष व छोटा बेटा 4 बर्ष का है मौत की खबर परिवार वालों को मिलते ही घर में मातम फ़ैल गया मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है

मौत की खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई पूरा गांव स्कूल के गेट पर इकट्ठा हो गया और ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को कोसने लगे पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कारवाई शुरु कर दी थी घटना को लेकर पुलिस प्रशासन व विभाग पंचायत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर भारी रोष है लोगों ने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है समाचार लिखे जाने तक शव गांव में ही रखा था।

दबंगों ने घर में घुसकर महिला व उसके बेटे को मारपीट कर किया घायल

देवरनिया .कोतवाली देवरनिया के एक गांव में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर एक कष्ट महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर दिया इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है कोतवाली क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी धर्मपाल का कहना है कि 3 दिसंबर को गांव निवासी दिनेश कुमार दरवाजे पर खड़े होकर बच्चों को गालियां दे रहा था विरोध करने पर दिनेश कुमार जगदीश पटेल किशोर कुमार व जगदीश की पत्नी कमलेश घर में घुस आए और मेरी पत्नी को बाल पकड़कर घसीट ने लगे बचाने आए बेटे राहुल को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल बेटे को मेडिकल के लिए बहेड़ी सीन एचडी भेज भेजा जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया जहां उसका अभी इलाज चल रहा है बेटे के इलाज से फ्री होकर आए ग्रुप वालों की तहरीर पर देवानिया पुलिस ने जगदीश पटेल दिनेश कुमार किशोर कुमार व कमलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

सर्वेंद्र शर्मा ( आर के शर्मा की टीम से राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ बरेली )

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More