10 लाख रुपये कीमत की 1000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
मो०सनी
फिरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज,
उ0नि0 प्रेम नरायण शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा चौकी कठफोरी पर चैकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति के दौरान दिनांक 04-12-18 को अभियुक्त
बरजिन्दर सिंह पुत्र हरनेक सिंह नि0 अमृतसर रोड गली नं0 12 सन्त नगर मौगा थाना सिटी नम्बर-1 जिला मोगा पंजाब को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से अरूणांचल प्रदेश मे बिक्री हेतु निर्मित अवैश शराब की एक हजार पेटी कीमत लगभग 10,00,000 रू0 मय आयशर कैंटर नं0 PB 29 R 8365 बरामद किया गया है,
जिसके सम्बन्ध मे थाना पर मु0अ0सं0 672/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 353/427 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-बरजिन्दर सिंह पुत्र हरनेक सिंह नि0 अमृतसर रोड गली नं0 12 सन्त नगर मौगा थाना सिटी नम्बर -1 जिला मोगा (पंजाब) ।
1-रॉयल ब्लू विस्की शराब की 1000 पेटी (कीमत लगभग 10 लाख रूपये) ।
2-एक कैंटर नं0 PB 29 R 8365
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 प्रेमनरायण शर्मा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
3-है0का0 209 कुंवरपाल सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
4-है0का0 177 देशराज सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
5-है0का0 542 गोविन्द भूषण थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
यह भी पढ़ें: डीएम गाज़ियाबाद ने शादियों के नाम पे हो रहे फर्जीवाड़े के मंगाए पुराने रिकॉर्ड
6-का0 574 कर्मवीर सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
7-का0चालक राजेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More