हरिद्वार – 2 करोड़ की डकैती का आरोपी गिरफ्तार,फरार आरोपी की तलाश जारी
आर जे न्यूज़
शंकर आश्रम के पास दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में पुलिस ने दो बदमाशों और उन्हें रुड़की स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में शरण देने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, दो लाख 16 हजार रुपये नकद, 11 सफेद घातु की मूर्तियां और एक बाइक बरामद की है। वहीं पांच फरार बदमाशों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे के पास स्थित मोरातारा ज्वैलर्स शोरूम में गुरुवार को दिनदहाड़े शोरूम मालिक, उनकी पत्नी, स्टाफ व गार्ड को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर दो करोड़ रुपये की डकैती की थी। इस मामले में शोरूम मालिक निपुण मित्तल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
घटना से पहले आरोपी टिंकू के पास ही रुके थे। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सचिन उर्फ गुड्डू निवासी गांव कल्लरहेड़ी थाना गगोह जिला सहारनपुर और हिमांशु त्यागी निवासी इनायतपुर थाना स्याना जिला बुलंदशहर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, 11 छोटी-बड़ी सफेद धातु की मूर्ति, दो लाख 11 हजार रुपये नकद, एक बाइक बिना नंबर की रंग बदला हुआ और दो नंबर प्लेट बरामद की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने अपने फरार पांच साथियों के बारे में भी जानकारी दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी की फुटेज
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच सौ से अधिक सीसीटीवी की फुटेज चेक की। इसके साथ ही एसटीएफ व सीआईयू की टीम ने 800 लोगों की मोबाइल सीडीआर चेक की।
Comments are closed.