बिना राशन कार्ड के ही प्रधान कहते हैं दिजिए गल्ला

आर जे न्यूज़ 

बलरामपुर | उतरौला तहसील के अन्तर्गत ब्लॉक श्रीदत्तगंज ग्राम पंचायत तख्तरवा में आए दिन प्रधान हर माह बिना राशनकार्ड के ही कुछ लोगों को राशन दिलाने की बात करते हैं | जबकि राशन कार्ड धारकों के कार्ड व यूनिट के हिसाब से ही खाद्यान्न मिलता है | ऐसी परिस्थितियों में कोटेदार राशन कंहा से लाए? ये दुविधा कोटेदार के सामने अक्सर पैदा होतीहै | ये मामला है ग्राम पंचायत तख्तरवा का, जहाँ प्रधान अपने आप को डीएम से कम नहीं समझता है | इनके कहें अनुसार, जिनका राशनकार्ड नहीं बना है उन्हें भी राशन दिया जाए | परन्तु कोटेदार के सामने विडम्बना यह है कि वह राशन कहाँ से लाए? राशन उपल्बध न कराने पर प्रधान कोटा छोड़ देने की धमकियाँ आए दिन देता रहता है जिससे कोटेदार को आए दिन हर माह राशन वितरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इस संबंध में विभागीय अधिकारी से बात करने पर अधिकारियों द्वारा प्रधान के खिलाफ एसडीएम को एप्लिकेशन दे देने की बात बताई जा रहा है | कोटेदार के पास इसके अलावा अन्य कोई चारा नहीं है | यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो समस्त जिम्मेदारी इन्ही प्रधान की होगी |

संवाददाता -संतोष कुमार के साथ देवता प्रसाद तिवारी |

ये भी पढ़ें – जनकल्याणकारी योजनाये गरीब तक पहुचाने का भरसक प्रयास करुगी :जयंती राजपूत

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More