बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने भेजे हरीभंगा किस्म के स्वादिष्ट आम

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2600 किलोग्राम आम बतौर भेंट भेजे हैं.

 ये आम भारत-बांग्लादेश की सीमा बेनापोल चेकप्वाइंट से बांग्लादेश से भारत भेजे गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, ये शिपमेंट रविवार की रात को ही बेनापोल-पेतरापोल चेक-पोस्ट पर पहुंच गया था.

Prime Minister of Bangladesh sent delicious mangoes of Haribhanga variety
हरिभंगा आम का पार्सल

शेख़ हसीना ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब को भी भेंट स्वरूप आम भेजे हैं.

अगरतला मे बांग्लादेश के असिसटेंट हाई कमिश्नर ने एएनआई को बताया, “प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को 300 किलोग्राम हरिभंगा आम बतौर तोहफ़े के भेजे हैं. मुक्ति युद्ध के समय से ही बांग्लादेश और त्रिपुरा में मज़बूत रिश्ते क़ायम हैं.”

बांग्लादेश मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़, यह कार्गो सबसे पहले कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन में प्रथम सचिव मोहम्मद समिउलक़ादर ने रिसीव किया.

इस किस्म की पैदावार बांग्लादेश के रंगपुर ज़िले में की जाती है.

यह भी पढ़ें – आखिर क्या है रिवर फ्रंट घोटाला ?

यह भी पढ़ें :औरैया-रिटायर्ड दरोगा के अकाउंट से फ्रॉड कोषाधिकारी ने निकाले 21 लाख रूपए

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More