मिशन आरोग्य चलाकर कोरोना मुक्त दिल्ली बनाएगी एबीवीपी

आर जे न्यूज़-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली ने मिशन ‘आरोग्य- सर्वे संतु निरामया:’ नामक एक अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है । 16 मई से प्रारंभ होने वाले इस अभियान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दिल्ली की बस्तियों में घर-घर जाकर ‘टेंपरेचर गन’ और ‘ऑक्सीमीटर’ द्वारा बस्ती के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने का कार्य करेंगे। इस अभियान का प्रारंभ इसलिए किया गया है ताकि कोरोना महामारी की गति को बस्तियों में रोका जा सके। जैसा कि देखने में आया है कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की अव्यवस्था के कारण बहुत से संक्रमित लोगों को बेड व दवाईयों की उपलब्धता नहीं हो पा रही है।

यह भी अनुभव है कि यदि समय से कोरोना की जानकारी हो जाए और उपचार किया जाए तो अस्पतालों में जाने की आवश्यकता भी कम पड़ती है। जानकारी के अभाव के चलते भी बहुत से लोग कोरोना के लक्षण होने पर भी उनको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इन्हीं कारणों के चलते यह स्क्रीनिंग ड्राइव और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली की 100 बस्तियों में जा कर लोगों की स्क्रीनिंग व लक्षणों की जांच करेंगे। साथ ही इस महामारी के विषय में बस्ती वासियों को जागरूक भी करेंगे। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें पास में होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट की जानकारी दी जाएगी व उन्हें टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इस के अतिरिक्त लोगों को सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे |

आइसोलेशन सेंटर की जानकारी भी दी जाएगी जहां वे आवश्यकता पड़ने पर जाने से स्वयं को आइसोलेट कर अपने परिवार को संक्रमित होने से बचा सकेंगे। इस मुहिम में सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का ध्यान रखा जाएगा। सभी कार्यकर्ता पीपीई किट्स पहनकर बस्ती में जाएंगे व उचित दूरी बनाकर लोगों की जांच करेंगे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर्स द्वारा जारी दिए गए शुरुआती दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए एक कोरोना किट भी बनाई है जिसमें संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को सैनिटाइजर, मास्क, काढ़ा मल्टीविटामिंस और बुखार के लिए दवा आदि चीजें दी जाएंगी। इस अभियान में कुल 25 टोली जाएँगी और प्रत्येक टोली में 5 कार्यकर्ता रहेंगे।

बस्तियों को सैनिटाइज करना व लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का काम भी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। अभियान में लगे सभी कार्यकर्ता कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों व उनके परिवार से परस्पर संपर्क में रहेंगे तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी लेते रहेंगे। अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा,”यह दिल्ली में चलने वाला सबसे बड़ा स्क्रीनिंग अभियान होगा। इस अभियान में दिल्ली की लगभग 100 बस्तियों में 25 टोली और लगभग 130 कार्यकर्ता जाएँगे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी नियमों का पालन करते हुए एवं अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए |

हम बस्तियों में जाएंगे और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विद्यार्थी परिषद ने कोरोना के इस दूसरी लहर में दिल्ली में लगभग 4000 लोगों तक अपनी सहायता पहुँचायी है। इस कठिन समय में युवाओं को आगे आकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है। हमारी आशा है कि युवाओं की इस पहल से दिल्ली में कोरोना की गति पर रोक लगेगी व हम दिल्ली को कोरोना मुक्त बनाने में सफल होंगे।”

रिपोर्ट:- भावेश पीपलीया दिल्ली एन सी आर ब्यूरो

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More