मुकेश खन्ना की बहन का निधन, बोले-अपनी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा और वो हार गई जंग

आर जे न्यूज़-

कोरोना के कारण भारत में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन इसकी चपेट में आकर हजारों लोगों की मौत हो रही है। अब दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर कोरोना से जंग हार गई हैं। बता दें कि एक दिन पहले मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर छायी हुई थी, जिसके बाद अभिनेता ने इस अफवाह को खारिज कर दिया था। वहीं, एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन नहीं रहीं।

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी बड़ी बहन भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि ‘कल घंटों मैं अपनी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन से काफी मर्माहत हूं। हम सब परिवार सकते में आ गए हैं। 12 दिन में कोविड को हराने के बाद फेफड़ों में आई समस्या से वो हार गईं। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं। अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि।’

उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मजबूत रहिए सर।‘ वहीं, एक अन्य ने लिखा कि ‘सर हम सभी आपके साथ हैं कृपया मजबूत रहें।‘ इस तरह की तमाम प्रतिक्रियाएं अभिनेता के पोस्ट पर देखी जा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने बताया कि ‘आखिरी वक्त तक हम बेड के इंतजाम में लगे रहे और नहीं मिल पाने के कारण बहन को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और इसके बाद उनका निधन हो गया।

बता दें कि हाल ही में मुकेश खन्ना के निधन की अफवाह उड़ी थी, जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वह एकदम स्वस्थ हैं। अभिनेता ने लिखा था कि ‘मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं। मुझे इस अफवाह का खंडन करने को कहा गया है और मैं इसका खंडन करता हूं। इसके साथ ही मैं निंदा करता हूं जो लोग ऐसी खबरों को फैला देते हैं। सोशल मीडिया की यही दिक्कत है। मैं बिल्कुल ठीक हूं और जब आपलोगों की दुआएं मेरे साथ हैं तो मुझे क्या हो सकता है। आप सभी का शुक्रिया।’

मुकेश हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। आखिरी बार फिल्म ‘मनी बैक गारंटी’ में वो नजर आए थे। मुकेश ने सौदागर, यलगार, तहलका, शक्तिमान, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, बरसात, राजा, वीर, हिम्मत, मैदान-ए-जंग, जज मुजरिम, हेरा फेरी और प्लान जैसी फिल्मों और सीरियल में काम किया है।

Also read-अनुपम खेर: मोदी सरकार पर साधा निशाना, लोगों की जान बचाने के लिए ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ की हुई थी शुरुआत

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More