दिल्ली के अस्पताल में 80 स्वास्थ्य कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, दोनों खुराक लेने के बावजूद गई डॉक्टर की जान

आर जे न्यूज़-

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के 80 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि एक डॉक्टर का भी कोरोना से  निधन हो गया। अस्पताल के कई कर्मचारी इस समय क्ववारंटीन में है।

अस्पताल के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल के वरिष्ट डॉक्टर एके रावत का शनिवार देर रात कोरोना से निधन हो गया। डॉ भारद्वाज के अनुसार, डॉक्टर रावत ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली थी। उनकी मौत अस्पताल के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में अस्पताल के 80 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन सभी का पूरा ख्याल रख रहा है।

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में पहले के मुकाबले हालातों में कुछ सुधार जरूर हुआ है, फिलहाल अस्पताल में ऑक्सीजन कि किल्लत नहीं है, लेकिन एक चिंता बनी रहती है कि अस्पताल में ऑक्सीजन का अगला स्टॉक कब आएगा।

उत्तरी निगम ने शुरू किया उपलों से अंतिम संस्कार:-
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रविवार को गोपराली से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की । रोहिणी सेक्टर-26 महादेव चौक पर स्थित शमशान घाट में सबसे पहले इसकी शुरुआत की गई किया। मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश उपस्थित थे।

जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के श्मशान घाटों पर दाह संस्कार के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी की जगह फसलों के अवशेष (पराली) और गाय के गोबर से निर्मित ईंधन ब्लॉक (गोपराली) के उपयोग किया जाएग। इसके लिए लगभग 300-400 किलो की गोपराली प्रतिदिन बनाने की तैयारी की गई है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ कई समाजसेवी संगठन भी गोपराली के निर्माण में सहयोग करेंगे।

13 अस्पतालों में बढ़ाई गई बेड की संख्या:-
दिल्ली सरकार ने रविवार को 13 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा दी है। इन अस्पतालों को आदेश दिया गया है कि वह कोरोना एप पर बेड की संख्या के विषय में सही जानकारी प्रर्दशित करें। सरकार के आदेश के मुताबिक, लोकनायक, जीटीबी, राजीव गांधी सुपरस्पेशयलिटी, आंबेडकर अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, आंबेडकर नगर अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, देशबंधु अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल, आचार्य भिक्षु अस्पताल,एसआरसी अस्पताल और, जेएएसएस अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए हैं।

इन सभी 13 अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों के लिए कुल 7450 बेड आरक्षित हैं। अस्पतालों को आदेश दिया गया है कि वह कोरोना एप पर सही जानकारी प्रदर्शित करें और सभी बेड पर मरीजों का इलाज सुनिश्चित करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More