कोरोना की दूसरी लहर के चलते बीते 24 घंटे में मृत्यु दर में आई गिरावट, अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी

आर जे न्यूज़-

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। चार दिन बाद आज यानी सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों और कोविड से होने वाली मौतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटे में 3.66 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,754 लोगों की जान चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले, पिछले चार दिनों से लगातार हर रोज 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे थे।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश भर में हाहाकार मचा हुआ है। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों मरीज बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,66,161 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,62,575 पहुंच गई है। वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 3,754 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,46,116 पहुंच गई।

देश में तेजी से बढ़ रहे सक्रिय मामले:-
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,53,818 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,86,71,222 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,45,237 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है।

साप्ताहिक मामलों में गिरावट:-
साप्ताहिक मामलों में गिरावट बता रही है कि दूसरी लहर में संक्रमण पीक पर पहुंच चुका है या इसके नजदीक था। इस सप्ताह देश में कुल 27,44,545 मामले सामने आए जि पिछले हफ्ते (26.13 लाख) के मुकाबले 5 फीसदी अधिक रहा। पिछले हफ्ते मामलों में 16 फीसदी का उछाल आया था और उससे पहले के हफ्ते में ये 47 फीसदी था।

रविवार को खत्म हुए सप्ताह में देश में 27 हजार से अधिक की मौत हुई और कुल 27.4 लाख मामले दर्ज किए गए। ये किसी भी सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा रहा। इस दौरान मौत का आंकड़ा 15 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ा। पहली बार लगातार तीन दिन के दौरान सीएफआर एक फीसदी रहा। 3 से 9 मई के बीच कुल 27,243 मरीजों ने अपनी जान गंवाई जबकि इससे पहले के सप्ताह में मौत का आंकड़ा 23,781 था।

महाराष्ट्र: 5 अप्रैल के बाद पहली बार 50 हजार नए केस:-
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,01,737 हो गई। वहीं 572 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 75,849 हो गई। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 48,401 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस वर्ष 5 अप्रैल के बाद पहली बार ऐसा हुआ, जब एक दिन में 50,000 से कम नए मामले सामने आये। 5 अप्रैल को राज्य में 47,288 नए मामले सामने आए थे। विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में दिन में कुल 60,226 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक हुए रोगियों की संख्या बढ़कर 44,07,818 हो गई।

कर्नाटक: 47,930 नए केस, 490 की गई जान:-
रविवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं, महामारी से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है।

राज्य में 31,796 और लोगों ने महामारी को मात दी है और इसके साथ ही अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 13,51,097 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बंगलूरू (नगरीय) जिले में संक्रमण के 20,897 नए मामले सामने आए तथा 281 और लोगों की मौत हो गई। शहर में संक्रमण के अब तक 9.50 लाख मामले सामने आए हैं और 8,057 लोगों की मौत हुई है।

टीकाकरण: 17 करोड़ लोगों को लगा कोविड टीका:-
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 17,01,76,603 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।

Also read-दिल्ली के अस्पताल में 80 स्वास्थ्य कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, दोनों खुराक लेने के बावजूद गई डॉक्टर की जान

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More