दिल्ली सरकार का बडा़ फैसला, अब सरकारी दफ्तरों में 100%स्टाफ काम करेगें

नई दिल्ली 16 जनवरी ।

शनिवार से दिल्ली सरकार के सरकारी दफ्तरो मै 100%स्टाफ को काम करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार यह फैसला कोरोना संक्रमण बीमारी कम् होने के चलते लिया है। इसी के साथ निजी अस्पताल में कोरोना मरीजोके आरक्षित बिस्तरोंको भी कम करने का आदेश जारी किया गया है । इससे पूर्व 25 से 50% स्टाफ काम कर रहे थे।

एक समाचार के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछ्ले 24 घंटो में 340 नये मामले मिले हैं। इसके साथ ही 390 मरीज़ो ने संक्रमण बीमारी से रिकवरी कर ली है ।जब कि चार की मौत हुई है। अभी तक कुल 6,31589 मामले सामने आए है। इनमे से 6,17930 की रिकवरी हो चुकी हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,722 तक पहुँच चुकी है। इसके बाद सक्रिय मामले 2937 रह् गए हैं।

रमेशचन्द्र द्विवेदी

दिल्ली

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More