हर व्यक्ति के मोबाईल में होगी सूचना विभाग की डायरी – योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में सूचना विभाग की डिजिटल डायरी और ऐप का लोकार्पण किया जिसके जरिये राज्य के जनप्रतिनिधियों, विभागों और अधिकारियों तक प्रत्येक नागरिक की पहुँच और आसान हो जायेगी ।

इस डायरी में राज्य के जनप्रतिनिधियों, विभागों और अधिकारियों के नाम, पते, पद और मोबाइल नंबर होंगे। इसके अलावा इसमें केंद्रीय मंत्रियों के बारे में भी जानकारी होगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा तैयार खिचड़ी मेले के विशेष आवरण का भी अनावरण किया।

एक सरकारी बयान के अनुसार गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जमाना तकनीक का है। उन्होंने कहा कि तकनीक के प्रयोग से हम हर क्षेत्र में व्यापक सुधार ला सकते हैं, अच्छी बात यह है कि हम भी जमाने के साथ बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग ने डिजिटल डायरी-ऐप के जरिए एक अभिनव पहल की है, अब मोबाइल ही डायरी होगी। लोग निशुल्क इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आवश्यकता पड़ने पर राज्य के हर विभाग से सम्पर्क स्थापित कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के माध्यम से ही हम कोरोना संक्रमण के दौर में आमजन को बेहतरीन सेवायें देने में सफल हो सके हैं । उन्होंने कहा कि जनधन खातों में सहायता राशि, पेंशन, भरण पोषण भत्ता, छात्रवृत्ति आदि लोगों को घर बैठे मिल सकी है ।

अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने सूचना विभाग की डिजिटल डायरी- ऐप के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि देश में सूचना विभाग की पहली बार इस तरह की डिजिटल डायरी बनी है उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से यूपीआइडीआइएनएफओ ऐप को निशुल्क डाउनलोड कर सकता है । उन्होंने कहा कि अभी तक सूचना विभाग की डायरी सभी को नहीं मिल पाती थी लेकिन ऐप के रूप में इसकी पहुँच सभी तक हो जायेगी ।

उन्होंने कहा कि इसमें सभी जनप्रतिनिधियों, विभागों, अधिकारियों और मीडिया के लोगों के नाम, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप में ‘ सर्च ऑप्शन’ में जाकर किसी के बारे में पता किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाक विभाग के विशेष आवरण का भी अनावरण किया खिचड़ी मेले पर विशेष आवरण ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की स्मृति को समर्पित है । इसके पहले 2016 में डाक विभाग ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पहली पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किया था।

उसी को इस बार विशेष आवरण के रूप में जारी किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक विभाग का यह प्रयास हमारी विरासत और परंपरा को आगे बढ़ाने में मददगार होगा साथ ही भविष्य की पीढ़ी अपने पूर्वजों के बारे में जान सकेगी ।

ज्ञान चन्द राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More