योगी सरकार की स्वच्छ छवि को बदनाम करा रहा है खनन विभाग – अभिषेक सिंह चंदेल (जिला उपाध्यक्ष भाजपा)
सोनभद्र । क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल जब मारकुडीं टोल प्लाजा पर पहुंचे तो वहां पर खनन विभाग के कर्मचारी चारी कुर्सी पर बैठकर परमिट चैकिंग के नाम पर हर बालू,गिट्टी लदी गाड़ी से दो सौ रुपए की अवैध वसूली करते पाए गये,श्री चन्देल ने बताया की उनके सामने हि वसूली हो रही थी,चैकिंग इन्चार्ज से जब पूछा की यह दो सौ क्यों ले रहे हैं

Comments are closed.