योगी सरकार की स्वच्छ छवि को बदनाम करा रहा है खनन विभाग – अभिषेक सिंह चंदेल (जिला उपाध्यक्ष भाजपा)

सोनभद्र । क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल जब मारकुडीं टोल प्लाजा पर पहुंचे तो वहां पर खनन विभाग के कर्मचारी चारी कुर्सी पर बैठकर परमिट चैकिंग के नाम पर हर बालू,गिट्टी लदी गाड़ी से दो सौ रुपए की अवैध वसूली करते पाए गये,श्री चन्देल ने बताया की उनके सामने हि वसूली हो रही थी,चैकिंग इन्चार्ज से जब पूछा की यह दो सौ क्यों ले रहे हैं

 Mining department is defaming Yogi government's clean image - Abhishek Singh Chandel (District Vice President BJP)

तो बताया की यह सिस्टम है,श्री चदेंल ने फोन पर इस बात की शिकायत जब खान अधिकारी से की तो अधिकारी ने कहा कि उनको कोई जानकारी नही है,तब श्री चन्देल ने खान अधिकारी से कहा कि आप आफिस के बगल मे हि सब हो रहा है और कह रहें हैं कि जानकारी नही है,आप लोग योगी सरकार के स्वच्छ छवि को बदनाम कर रहें हैं और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से की जाएगी, इस पर खानन अधिकारी ने फोन काट दिया ।

संवाददाता : धीरज कुमार श्रीवास्तव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More