दिल्ली की सर्दी व् भूख मिटाते कुछ समर्पित युवा हाथ

0

राष्ट्रीय जजमेन्ट, नई दिल्ली, 16,दिसम्बर,2020।

इस बढ़ती सर्दी में दिल्ली में जहाँ एक और राजनीती गर्मा रही है। राजनीतिक दल सिर्फ एक दुसरे पर इलज़ाम लगाने में व्यस्त हैं। उसी समय में राजधानी में कुछ लोगों ने मिलकर बेघर और ज़रूरतमंद लोगों को सर्दी से राहत देने और खाने के लिए राशन देके सेवा कार्य अभियान चलाया है।
हर साल की तरह इस साल भी मोहित ने बेघर जनता को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण का अनुदान अभियान चलाया। अपने साथी धीरज व् अपने मित्रों और सहायकों के साथ इस अभियान से 300 कंबल व् राशन का प्रभंद किया। सभी साथी हर सप्ताह दिल्ली के किसी एक ज़िले में लोगों की सहायता कर अपने सेवाभाव का एक सराहनीय उदहारण प्रस्तुत कर रहें हैं। जहाँ पहले सप्ताह पूर्वी दिल्ली के हस्पतालों और आनंद विहार बस अड्डे से अभियान की शुरुवात हुई, इस सप्ताह उत्तरपूर्वी में मजनु-का-टीला व् वज़ीराबाद के समीप कुछ शरणारथियों को कम्बल व् राशन देकर अभियान को आगे बढ़ाया।

इस सेवा कार्य में यतेंद्र खन्ना, अंकित, संजय नरूला, अतुल राणा, उदय आनंद जी आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने सभी साथियों के साथ मिलकर मोहित और धीरज जी के इस प्रयास से काफी लोगों को राहत तो मिली ही, साथ ही इस अभियान के बारे में जब और लोगों का पता चल रहा है, वो भी सब अपनी अपनी काबिलियत के अनुसार, इसमें पूर्ण सहयोग देने के लिए बढ़ चढ़ कर योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं।

हम भी दिल्ली और सम्पूर्ण भारत की जनता से यही निवेदन करेंगे कि, सरकार तो अपने अनुसार और प्रभंधों से कार्यरत है, परन्तु हमें भी अपनी काबिलियत और क्षमता के अनुसार ऐसे सेवाकार्य अभियान में अपना योगदान निरंतर करना चाहिए, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों को समय से मदद मिल सके।

मोहित कहते है इस अभियान से जुड़े हर सहायक जिसने चन्दा, समय व् अपने सामर्थ्य का दान दिया उसको हम नमन करते हैं और इस अभियान की कामयाबी की कामना करते हैं।

रिपोर्ट :- भावेश पिपलिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More