भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस गाड़ीयों की जांच के नाम पर धन उगाही नहीं किया जाएगा बर्दाश्त:-प्रमोद वर्मा
गाजीपुर । भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भुड़कुड़ा कोतवाल से मिलकर जखनिया के व्यापारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस उत्पीड़न,और जांच के नाम पर वसूली के विषय को उठाया और आग्रह किया की बाजार के व्यापारियों, आम जनता और कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी जांच के नाम पर अभद्र व्यवहार नहीं किया जाए। आए दिन जखनिया मेन मार्केट की तिराहे पर व्यापारियों की गाड़ियां रोक कर किसी ना किसी चीज का आरोप लगाकर उनका चालान काटा जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता एवम व्यापारियों द्वारा परिचय बताने पर भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिसकी पीड़ा कई दिनों से लोगों के बीच हैं। बाजार के लोगों एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें बार-बार किसी चीज की आवश्यकता के लिए, दवा के लिए, बैंक के कार्य के लिए, सामान पहुंचाने के लिए मेन बाजार से तहसील तक जाना पड़ता है।
और बीच रास्ते में पुलिस वाले हम लोगों को रोककर अपना परिचय और व्यापारी बताने पर भी अभद्रता करते हैं, और धमकाकर गाड़ियों का चालान मनमाने ढंग से कर देते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कहा पूर्व में भी इस विषय को लेकर कोतवाल से आग्रह कर चुके हैं कि कृपया कार्यकर्ताओं, आम जनता और व्यापारियों को प्रताड़ित ना किया जाये पर नए रंगरूट बार बार लोगो को परेशान कर रहे है। एक तरफ जहां व्यापारी कोरोना के वार को झेले हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की मार को झेले यह उचित नहीं है। इस विषय को पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी से भी अवगत करा दिया गया है।
और उच्च प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है की आम जनता, व्यापारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का इसी तरह उत्पीड़न होता रहा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई किया जाय अन्यथा निश्चित रूप से व्यापारी अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य अवधेश यति, आईटी सेल के प्रशांत सिंह, मंडल महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, अनुज सिंह, ओम प्रकाश दूबे, शैलू सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, शिव शंकर चौहान सहित प्रमुख लोग एवं व्यापारी नेता मौजूद रहें।