अंधेरे में बिक रही अवैध शराब पर जिलाधिकारी का छापा, बडी मात्रा में अवैध शराब बरामद, कई संदिग्ध पकडे़
मो० सनी
फिरोजाबाद,। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार की शाम 7 बजे के बाद गांव नगला मवासी में अवैध रूप से बिक रही शराब पर छापा मारा।
जिलाधिकारी ने गांव पहुुचकर पहले सादी वर्दी में अपने स्टाफ को संदिग्ध से शराब लेने के लिये भेजा और संदिग्ध द्वारा शराब देने पर ही रंगे हाथ उसे पकड़ लिया।
पूछने पर उससे और शराब होने से इंकार किया परन्तु घर की तलाशी लेने पर एक बोरी में भरी कई बोतले बरामद हुयी। संभवतः यह बोतले अवैध रूप से लायी गयी है।
