उपभोक्ताओं ने लगाया कोटेदार पर राशन बाटने में अनिमियता का आरोप
कुशीनगर जनपद के नगर पंचायत रामकोला वार्ड नंबर चार पंजाब मिल व वार्ड नं 5 बलुआ में गरीबों को अंगूठे लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा राशन
सरकार चाहे कितना भी गरीबों को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने का मुहिम चलाए लेकिन कुछ ऐसे भी कोटेदार हैं जो गरीबों को हक देने में हील्ला हवाली कर रहे हैं तों ऐसे में नगर पंचायत रामकोला वार्ड नंबर चार के सभासद उदयभान कुशवाहा का कहना है कि हमारे वार्ड के कोटेदार द्वारा मनमानी तरीके से राशन उपभोक्ताओं को वितरित किया जा रहा है
किसी को अंगूठा लगवाकर उसे राशन नहीं दिया जा रहा है तो किसी को राशन देते समय कोटेदार द्वारा भद्दी भद्दी भाषा का प्रयोग किया जाता हैं व समय समय पर कभी भी राशन नहीं बांटते हैं हमेशा पांच सात दिन बाद बांटते हैं और ग्रामीणों को इकट्ठा करके सुबह से दोपहर हो जाती है समय से अंगूठा लगवाने के लिए नहीं आते हैं और अंगूठा लग भी जाती है तो उसे राशन 1-2 दिन बाद मिलता है
यानी अपनी कागज के फार्मेटी पहले पुरा कर लेते हैं बाद में जनता को सोचते हैं और वह भी किसी को मिलता है समय से और जिनको बाकी लग जाती है तो हिल्ला हवाली करते हैं तो जब इसकी सूचना कुछ मीडिया वालों को हुई तो मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों ने एकत्रित जनता की आवाज सुनी और जनता क्या कहती है जरा आप भी एक नजर देख लीजिए