ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज ने की हड़ताल, गणेश दत्त मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल

0

इम्प्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में एक दिवसीय हड़ताल

गाजीपुर। । ऑल इंडिया इन्श्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन के तत्वावधान के आह्वान पर आज गाज़ीपुर शाखा में आईपीओ श्रमिक विरोधी नीति, वेतन पुनरीक्षण, चतुर्थ श्रेणी की भर्ती एवं न्यूनतम वेतन मान 21000 प्रतिमाह करने हेतुएक दिवसीय हड़ताल पर है।बता दें कि आज हमारे सभी भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी अधिकारी सरकार की श्रम नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न प्रकार की मांगों को संगठन के माध्यम से मांग कर रहे हैं। जिसमें शशिकांत पांडे संतोष कुमार सिंह अरविंद कुमार राय मदन राम सुजीत सिंह पवन सिंह अनंत अनंत प्रसाद चौरसिया ओमप्रकाश साक्षी अरुण यादव मीरा तिवारी ममता बबीता मोहित मिश्रा कुमार सुदर्शन जोगिंदर यादव राम अवतार राम अविनाश अखिलेश्वर यादव सौरभ संजय तिवारी संजय विश्वकर्मा हरिवंश सिंह एवं सभी कामरेड साथी उपस्थित थे।

समता भवन में गणेश दत्त मिश्रा ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

गाजीपुर । गणेश दत्त मिश्रा ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । आज पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उन्हें लाल टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया ।
गणेश दत्त मिश्रा ने पार्टी की नीतियों में अपना विश्वास जताते हुए तन मन धन से पार्टी की सेवा करने का संकल्प लिया ।

All India Insurance Employees strike, Ganesh Dutt Mishra joins Samajwadi Party
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कहा कि गणेश दत्त मिश्रा के पार्टी में आने से दल को मजबूती मिलेगी ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ मुख्य रूप से सुधीर यादव,निजामुद्दीन खां, अशोक बिन्द, शिवशंकर यादव, दिनेश यादव,आत्मा यादव, गोपाल श्रीवास्तव, सिकन्दर कन्नौजिया, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,राजेश यादव, ताहिर सिद्धकी,विजय शंकर चौरसिया, संजय कन्नौजिया, रामाशीष यादव,आरिफ खान आदि उपस्थित थे ।

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More