गाजीपुर : सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज ग्राम वासियों ने किया प्रदर्शन

0

गाजीपुर । दुल्लहपुर मुस्तफाबाद और बड़ागांव में दलित बस्ती के 45 घरों में आज तक शासन की तरफ से मिलने वाले योजनाओं का लाभ नही मिलने से ग्रामीणों ने गांव में ही हाथ उठाकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने बताया कि गांव में 45 घरों की सिर्फ दो घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसमें शौचालय का छत गड्ढे आज तक नहीं बने ।बाकी लोगों के पास रास्ता आवाज सोलर लाइट पेयजल वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सहित कई ऐसे मूलभूत सुविधाएं जिससे से ग्रामीण वंचित है।

सबसे मजे की बात यह है कि गांव में दर्जनों विधवा महिलाओं से विधवा पेंशन के नाम पर 1400का पैसे लिया गया। लेकिन आज तक विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं आया। विधवा महिलाओं ने कहा कि ब्लॉक से लेकर थाने से लेकर बैंक का चक्कर लगाती रही लेकिन आज तक विधवा पेंशन नहीं आया। इसके अलावा गांव में कुछ लोगों का गड्ढा खोदा गया लेकिन शौचालय नहीं बना ग्रामीणों ने कहा कि गड्ढे खोदकर ही पैसा उतारा गया।

शौचालय सूची में नाम दर्ज है पैसे उतर गया है लेकिन लाभार्थी को शौचालय नहीं मिला। इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को शपथ पत्र के साथ जांच के लिए निवेदन किया था लेकिन आज तक इन लोगों का जांच ही नहीं हुआ और ना ही लाभार्थियों को किसी चीज का लाभ मिला।

गांव में प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में देवराम, हरिलाल राम देवनाथ राम रामधनी राम प्रेमचंद राम राम चरण राम भैरू राम राम अवतार राम नंदलाल राम बलराम हरिप्रसाद लेहरु राम शिव शंकर राम शांति देवी फूला देवी शकुंतला देवी शारदा देवी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।खण्ड विकाश अधिकारी सन्दीप श्रीवास्तव ने कहा कि जांच कराया जाएगी अगर दोषी मीले तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More