बड़ागांव-रौनाही थाना अंतर्गत अरकुना के पास हाईवे के रास्ते बिहार से दिल्ली लौट रहे प्रधानमंत्री की एसपीजी सुरक्षा में लगे 27 सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रहे वाहन एक ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गये।छोटे बड़े तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए लेकिन बाल बाल बचे सुरक्षा कर्मियों को लेकर पुलिस प्रशासन हलाकान रहा सूचना पर एसपीआरए,सीओ सदर व थाना प्रभारी आसरे राय मौके पर पहुंचे।
सुबह लगभग 11 बजे सुरक्षा कर्मियों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे दो वोल्वो बस सहित सात वाहनों का काफिला अरकुना के पास सामने चल रही ईंट लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर मे एक दूसरे से टकरा गए आरोप है काफिले के पायलट वाहन ने टैक्टर को किनारे चलने का इशारा किया लेकिन घबराकर ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगा लिया। जिससे बोलबो चालक को भी इमरजेंसी ब्रेक लेने पड़ी और पीछे चल रहे तीन वाहन आपस मे टकरा गए।
गनीमत रही किसी सुरक्षा कर्मी को चोट नही लगी केवल तीन वाहन ही क्षति ग्रस्त हुए जिन्हें मैकेनिक बुलाकर कुछ घंटों में ठीक करा कर प्रशासन ने भेजा। पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सदर आर के चतुर्वेदी ने बताया सभी सुरक्षा कर्मी बाल बाल बच गये है क्षतिग्रस्त वाहनों को ठीक करा कर सुरक्षा कर्मियों को आगे के गंतब्य पर रवाना कर दिया गया है ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया हे।