1-दुल्लहपुर थाना से आय दिन ओवरलोड बालू से लदे ट्रक गुजरते हैंओवरलोड लाल बालू लदे 4 ट्रक सीज आरटीओ ने 77 हजार का लगाया जुर्माना,
गाजीपुर । थाना दुल्लहपुर के एस ओ की शिकायत पर आरटीओ ने पहुंचकर बालू लदे 4 ओवरलोड ट्रक को सीज कर दिया। जिसमें दो ट्रकों ने 47 व 77 हजार जुर्माना भरकर अपना ट्रक छुड़ाया। वही दो ट्रक अभी भी मौके पर खड़े हैं। बताते चलें कि अब्दुल हमीद सेतु की सुरक्षा को लेकर कमलोड ले जाने का आदेश है। जिस को धता बताते हुए अब भी लालबाबू लदे ट्रक अपनी क्षमता से कई गुना लोड लेकर चल रहे हैं जिससे पुल के बैठने का खतरा बना रहता है
साथ ही सड़कों के भी खराब होने का डर बना रहता है । सङकों के समय से पहले क्षतिग्रस्त होने का श्रेय भी ओवरलोड ट्रकों को ही जाता है। लेकिन कई बार आदेश पारित होने के बावजूद भी उक्त वाहनों द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है ।
इसी क्रम में दुल्लहपुर पुलिस दुल्लहपुर एसओ ने उक्त चारों ट्रकों को रोककर आरटीओ को मौके पर बुलाकर चारों ट्रकों का ओवरलोड में सीज करवा दिया। कुछ लोगों का कहना है कि उक्त थाने से आय दिन ओवरलोड वाहनों का आवागमन होता रहता है, क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से जांच करने की मांग किया है ताकि ओवरलोड वाहनों से लदे ट्रक का खेल बंद हो ,यह देखना है कि जांच होता या नहीं ।
2-सैदपुर से चंदौली को जोडनी वाली सड़क ओवरलोड वाहनों के चलने से हुआ खराब
गाजीपुर । सैदपुर चंदौली से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बना रामकरन सेतु जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। गड्ढा होने के साथ ही सरिया निकलकर बाहर आ रहा है जिसके चलते हादसे की भी आशंका बनी रहती है पुल क्षतिग्रस्त होने के लिए लोग ओवरलोडेड वाहनों को जिम्मेदार मान रहे हैं। रामकरन सेतु का शिलान्यास पूर्व लोक निर्माण मंत्री कलराज मिश्र ने किया था और लोकार्पण तत्कालीन सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री ने किया। पुल का नाम सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी रहे रामकरन दादा के नाम पर रामकरन सेतु रखा गया 24 घंटे पुल से वाहन गुजरते हैं। दिन में ट्रकों के आवागमन पर रोक है बावजूद इसके दिन में भी एक-एक कर ट्रक गुजरते रहते हैं, जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है न कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिससे ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद हो ।
3-धर्म गुरुओं के साथ की राइफल क्लब में की गई बैठक, दीपावली,डाला छठ को लेकर कोविड -9 के मद्देनजर जारी किया गया गाईडलाइन
गाजीपुर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी त्योहारो के देखते हुए तथा कोविड-19 के मद्देनजर गाइड लाईन जारी की गयी है। जिसमें धनतेरस, दीपावली व डाला छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में विभिन्न धर्म गुरूओ के साथ पीस कमेटी की महत्तपूर्ण बैठक रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में समपन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका, अधि0अभि0 विद्युत, को निर्देश दिया कि इन त्योहारो के अवसर पर नगर में साफ सफाई, पानी की व्यवस्था एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में बिना लाइंसेन्स, चायनिज एवं विदेशी पटाखे न बची जाय, यदि किसी दुकानदारो के पास विदेशी /चायनीज पटाखा बेचते हुए पाया जायेगा तो सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। पटाखो की दुकाने लंका मैदान गाजीपुर में दुकाने लगायी जायेगी एवं समस्त तहसीलो में खाली स्थानो पर ही जमीन चिन्हीत कर लगायी जाय।
आगामी डाला छठ पूजा को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त घाटो साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, गंगा के किनारे नावों के साथ-साथ गोताखोरो की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानो की देख-रेख की यह व्यवस्था सुनिश्चित कि जायेगी। जिलाधिकारी ने मंस्जिदो में नमाज के दौरान मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिग का पालन अवश्य करें।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि डाला छठ में भीड़-भाड लगातार रहेगी इस त्योहार को मद्देनजर को देखते हुए महिला पुलिस एवं पुलिस प्रशासन लगातार भ्रमण करेगी और महिलाओं से कोई भी छेड़खानी पाये जाने पर बख्सा नही जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, शहरी गोपीनाथ सोनी एवं ग्रामीण अनील झॉ, समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त क्षेत्राधिकारी एवं विभिन्न धर्मो के धर्मगुरू उपस्थित रहे।
4-विकास भवन सभागार में उधमियों की गई कार्यशाला का आयोजन
गाजीपुर । विकास भवन सभागार में जनपद के उद्यमियों के लिए सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) की कार्यशाला का आयोजन कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में सिडबी, वाराणसी के उप महाप्रबन्धक, श्री राजेश खण्डेलवाल द्वारा उद्यमियों को सिडबी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। जनपद के उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान उप महाप्रबन्धक महोदय द्वारा किया गया। कार्यशाला का संचालन अजय कुमार गुप्त, उपायुक्त उद्योग (प्रभारी), जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा किया गया। इस कार्यषाला में श्री वष्शिट सिंह यादव, चेयरमैन, गाजीपुर चैप्टर, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएषन, ए0के0दूबे, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, गाजीपुर, पन्नालाल साहू, मे0 महाकालेश्वर एग्रो इण्डस्ट्रीज, अकबर हुसैन, अशोक कुमार अग्रहरी, कन्हैया लाल वर्मा, राजेश कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी राय, श्री संजय सिंह, अभय नाथ सिंह यादव, दीपक जायसवाल, शहबाज अहमद, विक्रान्त शर्मा, प्रदीप कुमार, दानिश अख्तर, रेयान हसन उद्यमी तथा विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहा