एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियो की सुनी समस्या
प्रयागराज।मेजा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम वित्त एवं राजस्व एम पी सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनकर अधिकारियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण करने के कडे़ निर्देश दिए।तहसील दिवस पर शिकायतें के निस्तारण में क्षेत्राधिकारी मेजा भीम सिंह गौतम एसडीएम मेजा रेनु सिंह तहसील मेजा दीपिका सिंह नायाब तहसीलदार एस त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियो ने सहयोग दिया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मार्तंड प्रताप सिंह ने आज मंगलवार को मेजा तहसील पर जन समस्या सुनने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि समय से मौके पर निस्तारण किया जा सके। यदि संबंधित विभाग समय से जन समस्याआें को सुनकर निस्तारण करें तो तहसील दिवस में शिकायतों का ग्राफ कम हो जाएगा।वहीँ लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान राजस्व पुलिस चिकित्सा एसडीएम स्टोनो राजेश मिश्रा समेत संबंधितअधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।