देवरिया: कपडे की दूकान मे लगी भीषण आग
देवरिया का समीपवर्ती जिला सिवान के मैरवां मे मंगलवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गयी । यह आग लगने की घटना पहले भी उसी दुकान मे हो चुकी है पहले आग रुई ब्यापारी शम्भू प्रसाद के दुकान मे लगी उसके बाद आग अगल बगल के अन्य कपडो की दूकान मे पकड लिया । यह आग लगने की घटना बार – बार प्रश्नचिन्ह खडा कर रहा है कि उस दुकान मे बिजली का कनेक्शन भी नही है । यह आग बार-बार उसी दुकान मे क्यो लगती है यह जांच का बिषय है ।
आग लगने से दुकानदार काफी आहत है यह तीन साल मे तीसरी घटना है दूकानदारो का लाखो का नुकसान हुआ है जवकि आज चुनाव का दिन था सारी दुकाने बन्द थी काफी देर बाद दमकल की गाडीयां आयी तब तक काफी नुकसान हो चुका था किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।सूचना मिलते ही सिवान और मैरवां के आलाधिकारी सिवान के SDPO जितेन्द्र पाण्डेय,SDO रामबाबू समेत सारे अधिकारी मौजूद थे। अधिकारीयो ने कहा कि इसकी जांच करायी जाएगी ।