कुशीनगर मे हुई मार्ग दुर्घटना मे व्रद्ध की मौके पर मौत
कुशीनगर, तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के बरवा राजापाकड़ गांव के सीताराम चौराहा पर सड़क पार कर रहे एक 62 वर्षीय व्यक्ति को तेज गति अनियंत्रित अज्ञात बाइक चालक ने ठोकर मार दी। घटना में बुरी तरह घायल व्यक्ति को तमकुही सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के मटिहरवा टोला निवासी रमापति गोंड पुत्र दुखी गोंड मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे खरीदारी करने बाजार गए थे। वे चौराहे पर सड़क पार कर रहे थे कि इसी दौरान पश्चिम दिशा से आ रही बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए। मौका पाकर चालक बाइक समेत फरार हो गया। बैंक सुरक्षा ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल संजय कुमार व प्रदीप यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसएचओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही। तहरीर व पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीकृत किया जाएगा।