फिरोजाबाद : टूंडला उपचुनाव की पल-पल की खबर राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता नम्रता मिश्रा के साथ

0
एडीजी अजय आनंद ने बताया पुलिस और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और एडीजी है आनंद ने मतदाताओं को घर से निकलकर वोट देने की अपील की है आनंद जी ने मतदाता केंद्र का निरीक्षण करने के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है। तथा टूंडला के लाइन पार के रु धऊ के बूथ संख्या 30पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है।
लोगों का कहना है कि हमारे गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है इसलिए हम वोट नहीं देंगे इस पर वीडियो टूंडला नरेश कुमार जी ने अपने दलबल को साथ लेकर ग्रामीणों को अच्छी तरह से समझाने में लगे हुए हैं। 4 घंटे हो गए लगातार समझाते समझाते लेकिन ग्रामीण अभी भी राजी नहीं हुए हैं वोट देने को। आनंद जी ने सबसे अपील की कि अपने अपने मत का मतदान अवश्य करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद, टूंडला
टूंडला में उपचुनाव को मध्य नजर रखते हुए आज सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है 7:00 बजे से ही अपना अपना मतदान करने के लिए मत दाता पहुंचे बूथ स्थल पर, आज टूंडला में जाम जैसी स्थिति नजर आ रही है पोलिंग की वजह से। पुलिस प्रशासन भी अपना काम पूरी सतर्कता और कर्मठता से कर रहा है। टूंडला में उपचुनाव में 10 प्रत्याशी आजमा रहे हैं अपनी अपनी किस्मत।प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़ टूंडला
टूंडला के मतदान केंद्र बूथ नंबर 30 पर अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। वहां लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं उनका कहना है विकास नहीं तो वोट नहीं। कई घंटों से समझा ये जाने पर भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। वहां की जनता में विकास को लेकर आ ग भड़क रही है।
टूंडला से नम्रता मिश्रा की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More