स्मार्ट मीटर के नाम पर प्रदेश की जनता से हो रही है जबरदस्त लूट; आप चलाएगी इसके खिलाफ अभियान।

0
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के साथ स्मार्ट मीटर के नाम पर पिछले एक साल से जबरदस्त लूट हो रही है। इस मामले में एक रिपोर्ट भी आयी पर उसको दबा के रखा गया इस रिपोर्ट में उजागर हुआ की उपभोक्ताओं में कि मीटर 30% ज्यादा लिया जा रहा है यानी आपका बिल 1000 का आ रहा है तो उसमें ₹300 अधिक लिया जा रहा है।
लगातार इस बात की शिकायत हो रही है कि उपभोक्ता के साथ यह लूट मत करो, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही न करके हर 6 महीने में एक बार बिजली का बिल बढ़ा देते है जबकि 24 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही है। बीते 10 दिनों से अभियान चल रहा है उत्तर प्रदेश में जिसमे उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो रही है भुगतान न करने पर।
यह अपनी तरह का पहला ऐसा मामला होगा की खुद सरकार लूट कर रही है और उपभोक्ताओं पर मुकदमे दर्ज हो रहे है। आप पदाधिकारियों का कहना है कि जितना बिल मीटर तेजी की वजह से उपभोक्ताओं वसूला गया है उनको सबको पैसा वापस किया जाए। वरना आम आदमी पार्टी इसको लेकर एक व्यापक और बड़ा आंदोलन पूरे उत्तर प्रदेश में चलाएगी ये उपभोक्ताओं के साथ आम आदमी के साथ बिजली के बिल के नाम पर एक बड़ी लूट जो आज प्रकाशित हुई है।
दूसरा उत्तर प्रदेश की जनता को फिक्स चार्ज के नाम पर सरकार लूटती है। फास्ट मीटर चलाकर, बिजली का दाम बढ़ाकर, भ्रष्टाचार करके व बिजली कंपनियों से मिलकर उनके साथ कमीशन खा कर दाम बढ़ाने का काम करती है और जब उपभोक्ता बेचारा अपनी गरीबी की वजह से बिल नहीं चुकता कर पाता तो उस पर एफ आई आर अब दर्ज करा देते हैं पुलिस भेज कर घर में अपमानित करते हैं उन पर दबाव बनाते हैं। तो अब यह दादागिरी आम आदमी पार्टी नहीं चलने देगी।
इसके अलावा जो 30% ज्यादा वसूली एक-दो साल में यह स्मार्ट और फर्जी मीटर के नाम पर यह सारा पैसा वापस किया जाए। जो लोग इसमें शामिल हैं सबको कॉलर पकड़कर गिरफ्तार करके जेल में डाला जाए।
अतुल कुमार श्रीवास्तव,
जिला संवाददाता, राष्ट्रीय जजमेंट।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More