लालकुआं के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सरदार गुरनाम सिंह उर्फ रिंटू की मौत, पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का खुलासा,
लालकुआं के वरिष्ठ ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सरदार गुरनाम सिंह उर्फ रिंटू की मौत, लालकुआं में शोक की लहर
पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का खुलासा, पूर्व सभासद राजेश गंगवार व अन्नू गंगवार ने बनाई हत्या की योजना
रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। बीती 12 अक्टूबर को हुए पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक पार्षद प्रकाश धामी की हत्या की साजिश भदईपुरा में रहने वाले पूर्व सभासद राजेश गंगवार व उसके भाई अन्नू गंगवार द्वारा रची गई थी।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पूर्व सभासद राजेश गंगवार और उसका भाई अन्नू गंगवार पार्षद प्रकाश धामी से रंजिश रखते थे, जिसके चलते दोनों भाईयों ने योजना बनाकर 4 शार्प शूटर के जरिए प्रकाश धामी की हत्या करा दी। बताया कि वर्ष 2017 में राजेश गंगवार पर किशन नेपाली, बृजेश यादव व सोनू मिश्रा द्वारा चुनाव के दौरान जानलेवा हमला किया था, जिसमें प्रकाश धामी हमलावरों की पैरवी कर रहे थे। वहीं इस वर्ष भी चुनाव के दौरान प्रकाश धामी व राजेश गंगवार के बीच विवाद हो गया था और प्रकाश धामी के निर्विरोध पार्षद चुने जाने के चलते राजेश गंगवार का राजनैतिक भविष्य एवं स्थानीय वर्चस्व संकट में आ गया था।
जिसको लेकर पूर्व सभासद राजेश गंगवार व उसका भाई अन्नू गंगवार पार्षद प्रकाश धामी से रंजिश रखने लगे। दोनों भाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से पार्षद प्रकाश धामी की हत्या करने की योजना बनाई। जिसमें दोनों भाईयों ने अपने एक साथी दिनेश शर्मा पुत्र बाबूराम निवासी सितारगंज के साथ मिलकर बाहरी राज्य शार्प शूटर को पार्षद प्रकाश धामी की हत्या करने के लिए चार लाख रुपये में सुपारी दी थी। साथ ही हत्यारों को पिस्टल, तमंचा व आने जाने के लिए कार भी उपलब्ध कराई। कुछ दिन रैकी के बाद 12 अक्टूबर को शूटर आई 20 कार से पार्षद प्रकाश धामी के घर पहुंचे, जहां नगर निगम से संबंधित कार्य बताकर हस्ताक्षर कराने की बात कही।
जिस पर पर पार्षद धामी द्वारा उन्हें अंदर बैठने को कहा तो शूटरों ने पास में मौजूद पिस्टल व तमंचे से प्रकाश धामी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस के संदेह के पश्चात राजेश गंगवार व अन्नू गंगवार फरार हो गए। पुलिस के कार्य से घटना में शामिल एक शूटर राजकुमार उर्फ बिट्टू उर्फ अभिषेक जायसवाल उर्फ जगपाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बसेरा, अलीगढ़, यूपी को चिन्हित किया। जिसे रुद्रपुर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 अक्टूबर को शाम 5.30 अलीगढ़ के जट्टारी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया।
गिरफ्तार हुआ अभियुक्त राजकुमार एक शातिर अपराधी है, जिस पर हत्या का प्रयास, पुलिस मुठभेड़, मादक पदार्थ की तस्करी व आर्म्स एक्ट के कई मुकदमें पंजीकृत हैं। वहीं घटना का मास्टरमांइड राजेश गंगवार व उसका भाई अन्नू गंगवार फरार हैं। राजेश गंगवार पर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं उसके भाई अन्नू गंगवार पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। घटना में राजेश गंगवार का साथ देने वाले सितारगंज निवासी दिनेश शर्मा पर भी आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत है।
इस मामले की जांच व गिरफ्तारी की पुलिस टीम में रुद्रपुर सीओ अमित कुमार, रुद्रपुर कोतवाल नित्यानंद पंत, किच्छा कोतवाल उमेश मलिक, ट्राजिंट कैंप प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी, संजय पांडे, नरेश चौहान, एसओ विद्यादत्त जोशी, एसओ कमलेश भट्ट, एसओ विनोद जोशी, एसओ अशोक कुमार, एसओ मदन मोहन जोशी, एसएसआई कलदीप अधिकारी, केजी मठपाल, अनिल उपाध्याय, पंकज कुमार, भगवान गिरी गोस्वामी, पंकज महर, दीपक कौशिक, अशोक कांडपाल, सुधाकर जोशी, प्रकाश भगत, एसओजी से भूपेंद्र आर्या, राजेन्द्र, नासिर, उमेश, कुलदीप व पुलिस टीम से चन्द्र प्रकाश, गणेश पांडे, आसिफ हुसैन, भूपेन्द्र रावत, चन्द्रशेखर टाकुली, विमल, विजय कार्की, देवराज, ललित चौधरी, मोहित वर्मा, बलवंत, नीरज शुक्ला, दिनेश कुमार, निर्मला कार्की आदि शामिल रहे।