जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही- ट्रेनों में चोरी करने वाला और चाकूबाज आरोपी गिरफ्तार

0
जबलपुर स्थित जीआरपी ,आरपीएफ की संयुक्त कारवाही ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरिफ्तार, चोरी किये हुए 5 मोबाइल ,व महिला का बैग बरामद
जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि विश्वशनिय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुल नंबर एक के पास चोरी का मोबाइल बेचने की फ़िराक में खड़ा हुआ है,,वही सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु टीम गठित कर बतायी गयी जगह पर दबिश दी गयी जहा मोबाइल बेचने की फ़िराक में खड़ा युवक पुलिस को देख कर भागने लगा वही घेराबन्दी कर युवक को पकड़ा गया जहा तलासी लेने पर उसके पास एक सैमसंग मोबाइल मिला जहा नाम पता पूछने पर उसने अजय पासी निवासी सदर का होना बताया जहा सघन पूछताछ में उसने सदर में नवरात्रि के दौरान चुराना बताया वही ट्रेनों में कई चोरियों को अंजाम देने की बात कबूली,जहा आरोपी ने बताया कि उसने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में एक महिला का बैग चुराया साथ ही 4 मोबाइल फ़ोन अन्य ट्रेनों से चुराने बताये।वही आरोपी को गिरिफ्तार कर मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
संजीवनी नगर पुलिस ने दो चाकूबाजी की घटनाओं में 5 आरोपियों को किया गिरिफ्तार, आरोपियों पर पुलिस ने 307 का मामला किया दर्ज
जबलपुर संजीवनी नगर थानान्तर्गत नब्बे क्वाटर क्षेत्र में आदतन 4 अपराधीयो को चाकू बाजी की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार, दो आरोपी फरार ,,सीएसपी आलोक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 क्वाटर स्थित दो बाइक की भिड़न्त होने के बाद विशाल ,शानू,और उसके दो साथिया ने मिलकर अभिषेक पटेल,शिवम पटेल,और समीम खान के ऊपर चाकुओं से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करते हुए मौके से फ़रार हो गए थे वही पुलिस ने आरोपियों पर 307 का प्रकरण दर्ज करते हुए फरार हुए आरोपियों की पतासाजी करते हुए विशाल,और शानू निवासी नब्बे क्वाटर को घेराबन्दी करते हुए गिरिफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया ,वही अन्य दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
वही अन्य घटना में संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में चाट फुल्की खाने आये युवको से दुकान संचालक को पैसे मांगना महंगा पड़ गया ,,जहा चार युवकों द्वारा पहले तो दुकान संचालक की दुकान से चाट व फुल्की खाई वही जब सूरज केसरवानी ने युवको से पैसे मांगे तो विवाद करते हुए युवको ने दुकान संचालक के ऊपर चाकू से प्राणघातक हमला करते हुए फरार हो गए ,वही पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कर आरोपियों के ऊपर 307 का प्रकरण दर्ज सरगर्मी से तलाश कर 3 आरोपियो को गिरिफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू जब्त किया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More