फर्रुखाबाद :झोलाझाप डॉक्टर का धड़ल्ले से धंधा रहा फलफूल
कायमगंज/फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंर्तगत कस्बा अताईपुर में स्वास्थ्य विभाग के आशीर्बाद से झोलाछाप डॉक्टर का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना क्षेत्र के अताईपुर कस्बा में टावर रोड़ एक गेस्ट हाउस में झोलाछाप डाक्टर रंजीत का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रशासन को अंगूठा दिखते हुए पूरे विस्तार से अबैध क्लीनिक चला रहा है। आपको बता दे कि झोलाछाप डाक्टर रंजीत के पास किसी की प्रकार का डॉक्टरी का कोई प्रमाण पत्र नही है और न ही क्लीनिक का कोई प्रमाण पत्र है बिना प्रमाण पत्रों के धड़ल्ले से अबैध रूप से क्लीनिक चला रहा है।
बेचारी गरीब आहम जनता से मनचाहे पैसे बसूल रहा है। गरीब जनता का खुले आम पेट काट रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी कई बार झोलाछाप डाक्टर रंजीत शुर्खियों में रह चुका है। मगर प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है न ही अभी स्वास्थ्य विभाग जागा है लगता है प्रशासन किसी बडी समस्या का इंतजार कर रहा है। आजकल आये दिन समाज मे झोलाछाप डॉक्टरों की बजह से कई मौते भी होती आ रही हैं फिर भी स्वास्थ्य विभाग नही जागा है। ऐसे झोलाछाप डॉक्टर राज्य प्रशासन व समाज के साथ धोखाधड़ी करते हुए बिना चिकित्सीय योग्यता के अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर चिकित्सा व्यवस्था को चला रहे हैं। ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए।