लखनऊ : पैसे डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले इनामी धरे गए

0
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त अपराध पीके तिवारी, डीसीपी (दक्षिणी) रईस अख्तर के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत व एसीपी प्रवीण मलिक के मार्गदर्शन एवं इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने प्रदेश सरकार द्वारा दस हजार के इनामिया घोषित शातिर अभियुक्त सहित कुल तीन शातिर टप्पेबाजों को कोतवाली क्षेत्र में गस्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से एसएसआई रमेश चंद व एसआई राजेश सिंह सहित पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच लखनऊ के एसआई अजय त्रिपाठी टीम प्रभारी जिसमें अन्य एसआई व पुलिसकर्मी शामिल थे के साथ न्यू जेल रोड़ पर गणेश खेड़ा पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक टाटा सफारी गाड़ी तेज रफ्तार में आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया और गाड़ी के कागजात मांगने के साथ ही गाड़ी के अंदर बैठे हुए तीन लोगों पर शक होने के बाद उनकी और गाड़ी की भी तलाशी ली गई।
जिसमें पुलिस को आठ अदद मोबाइल बरामद किए गए और 100 ₹100 के नोटों की तीन गड्डियां भी बरामद हुई गाड़ी में बैठे लोगों की तलाशी लेने पर ₹5000 जो असली थे बरामद हो गई वाहन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई जिसका नंबर यूपी 32 जीबी 9966 है उपरोक्त वाहन में सवार तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने एक ने अपना नाम अजीत मौर्या पुत्र घुनमुन मौर्या निवासी ग्राम जलालपुर मजरा खमरिया थाना खोडारे जनपद गोंडा जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से रुपया 10000 का इनाम घोषित है, दूसरे ने अनिल मौर्या पुत्र घुनमुन मौर्या निवासी जलालपुर मजरा खमरिया थाना खोडारे जनपद गोंडा तथा तीसरे अभियुक्त ने अपना नाम भुखाली पुत्र दुलारे निवासी ग्राम जलालपुर मजरा खमरिया थाना खोडारे जनपद गोंडा बताया।
अपर उपायुक्त सुरेश चंद रावत के अनुसार गिरफ्तार किए गए रुपया 10000 के इनामी अभियुक्त अजीत मौर्या ने सेनानी विहार कालोनी की घटना में उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 482/19 धारा 392/411 आईपीसी के तहत थाना पीजीआई लखनऊ में पूर्व में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों का काम असली नोटों के बदले लोगों को झांसे में लेकर नकली नोटों की गड्डी पकड़ा कर और यह कहना कि पैसा दोगुना हो जाएगा लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ टक्कर बाजी करते हैं।
इसके विरूद्ध पीजीआई थाने में एक मुकदमा पूर्व में दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से संयुक्त पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक अदद टाटा सफारी गाड़ी फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई, आठ अदद मोबाइल, 5000 रुपए नगदी असली नोट तथा सौ-सौ रुपये के नोट की 3 गाड़ियां नकली नोट बरामद किया के विरुद्ध धारा 419/420 और 406 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
राघवेंद्र सिंह संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More