हल्द्वानी (नैनीताल)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग एवं जिला प्रशासन नैनीताल ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता अभियान तेज करते हुए लोक संगीत के माध्यम से जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उदघोष जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के नारे को बुलंद करते हुए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी चुना है। कोरोना जागरूकता शाॅट फिल्म सोशल मिडिया के साथ ही हल्द्वानी डिजिटल सर्विस एंव एंजिल ब्राॅडकास्ट प्रा. लि. केबल नेटवर्क पर भी प्रसारित की जा रही है।
