रायपुर/सुकमा,। सुरक्षा बलों ने दो स्थानों पर हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। दो नक्सलियों के शव बरामद भी कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में 18 सीटों पर हुए मतदान में नक्सलियों ने विघ्न डालने की हर संभव कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों की चौकसी से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके।
सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जब पोलिंग पार्टियां वापस लौट रही थीं तब चितलनार के पास घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
डीआरजी व सीएएफ के जवानों ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए। गोलीबारी थमने पर मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
शवों की शिनाख्त मीतू और जोगा के रूप में हुई है। दोनों प्लाटून नंबर 31 कांगेर वैली में दरभा डिवीजन से जुड़े थे।
दूसरी मुठभेड़ के बारे में स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने बताया कि बीजापुर जिले के पामेड़ इंपूर के पास कोबरा 204 बटालियन के जवान तलाशी अभियान पर निकले थे। इसी बीच जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हो गया।
करीब पांच घंटे तक गोलीबारी चली। इसमें असिस्टेंट कामांडेंट अमित देशवाल, सब इंस्पेक्टर लालचंद, हेड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल चैतन्या व मोहंती को गोली लगी है, लेकिन घायल जवान खतरे के बाहर हैं।
जिस इलाके में गोलीबारी हो रही थी, वहीं पास में मतदान केंद्र बनाया गया था। नक्सली मतदान में विघ्न डालने की मंशा से पहुंचे थे।
कहीं विस्फोट, कहीं आईईडी बरामद