लखनऊ: ऐशबाग झुग्गी बस्ती में देर रात लगी भयंकर आग, सिलेंडर फटने के धमाकों से दहला इलाका

0
ऐशबाग ईदगाह के पास रविवार देर रात धोबी घाट  झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं। एक एक कर बस्ती की सभी झोपड़ियां आग की लपटों से घिर गईं। सूचना पर दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।
झोपड़ी से आग की लपटें निकलती देख अहमद, राशिद, इस्लाम और आस पास के अन्य लोग निकले और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। आग बेकाबू होते देख लोगों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। पूरी बस्ती में भगदड़ मच गई। आग की तपिश से झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ फटने लगे।
सूचना पर बाजारखाला पुलिस, चौक, हजरतगंज, आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहें। हालांकि देर रात ढाई बजे तक काबू नहीं पाया जा सका था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More