क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन कर कारागार मंत्री पहुंचे ग्राम मानेपुर,समय समय पर ग्राम संसद आयोजित कर सुनेंगे जनता के सवाल

0
अमौली/फतेहपुर
▪️फतेहपुर और कानपुर टीम के बीच हुआ दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला।
▪️समय समय पर गांवों में होगा ग्राम संसद का आयोजन – जयकुमार जैकी।
अमौली कस्बे में बलदेव गिरि पाठशाला के खेल के मैदान में अमौली क्रिकेट प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन कैरियर मंथन कोचिंग के संचालक रजत प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।जिसमें कार्यक्रम की शुरुवात प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री व विधानसभा जहानाबाद से विधायक जयकुमार जैकी द्वारा टॉस उछालकर किया गया।जिसमें फतेहपुर की टीम ने टॉस जीत कर अपने बल्लेबाजों को उत्साह के साथ मैदान में उतार दिया।फतेहपुर और कानपुर की टीम के मध्य हुए मैच को देखने के लिए सैकड़ों लोग मैदान में एकजुट होने लगे।
फतेहपुर की टीम में कप्तान बॉबी के नेतृत्व में विकाश,श्रेयांश,बउआ,हफीक,आरिफ,लड्डू, जावेद,विनय,जीतू, शहवाज,ऋषभ और दूसरी टीम कानपुर से कप्तान विशाल के नेतृत्व में विवेक,सौरभ,अंकित,रविसिंह,रवि भदौरिया,संदीप,अनुपम,रोहित यादव,गौरव,शिवम्,रोहित पटेल, हिमांशु पटेल मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री जयकुमार जैकी ने इलाके के लिए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्रिकेट से क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत क्षेत्रों में युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा की क्षेत्र में युवाओं को खेलने के लिए मनरेगा के तहत खेल मैदानों का समतलीकरण,पानी की व्यवस्था आदि सुविधाओं का काम 2015 में शुरू किया गया था लेकिन दुर्भाग्यवश वह काम नहीं हो पाए हैं।उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए आश्वाशन दिया कि आने वाले दिसंबर माह तक जिले के सभी खेल के मैदानों में सारी सुविधाएं कराई जाएगी। अमौली क्रिकेट प्रीमियर लीग के आयोजक रजत प्रताप सिंह ने बताया कि इलाके  के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है संसाधनों के अभाव में युवा अपनी प्रतिभा का लोहा विभिन्न स्तर के खेलों में मनवाते आए हैं।प्रशासन को यहां पर खेल स्टेडियम बनवाकर इलाके के युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि  इस आयोजन में क्षेत्र से लगे अन्य इलाकों की टीमें भाग लेती हैं।विजेता टीम को चेक के द्वारा प्रोत्साहन राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाता है।
कारागार मंत्री ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट का उद्घाटन करने के बाद ग्राम मानेपुर में बने पंचायत घर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे।पंचायत घर का उद्घाटन करने के बाद ग्रामवासियों के समस्याओं को सुनकर निस्तारित करने का आश्वासन दिया। कारागार मंत्री ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा की उनकी विधानसभा में लगभग 174 ग्राम सभाएं है जिनमें 40 ग्राम सभाओं में भ्रमण किया जा चुका है।जिनमें कई ग्राम सभाओं में कुछ ऋतियां पाई गई हैं जिनकी जांच करा कर दोषी अधिकारियों और प्रधान सचिवों पर कार्यवाही की जाएगी।वहीं उन्होंने कहा कि अब समय समय पर हर ग्राम पंचायत पर ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनता के सवालों का जवाब दिया जाएगा और उनकी समस्या को निस्तारित करने का काम प्रमुखता से किया जाएगा।गांवों में ग्राम संसद के आयोजन से ग्राम सभाओं में फैले भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास किया जा सकता है।
फतेहपुर संवाददाता विकास कुमार की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More