कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोप, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग
ललितपुर:
जनपद की तहसील मड़ावरा के गांव कारीटोरन निवासी ग्रामीणों ने मंडलायुक्त झांसी एवं जिलाधिकारी ललितपुर को प्रार्थना पत्र देकर गांव के कोटेदार पर राशन देने में धांधली एवं दबंगई करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है ।
ब्लाक मडावरा के गांव कारीटोरन निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया की गांव के उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण के समय राशन कम तौल के दिया जा रहा है ।
साथ ही जबरदस्ती अंगूठा लगवा कर राशन कार्ड पर चढ़ाकर राशन देने से मना कर देता है । गांव का कोटा एक दलित के पास है लेकिन कारीटोरन निवासी एक गांव के ही दबंग ब्यक्ति से राशन सामग्री का वितरण करवाता है जो राशन वितरण में धांधली करता है और कम राशन देता है अंगूठा लगवाने के बाद कई कार्ड धारकों को राशन सामग्री नहीं देता है
आए दिन इसी प्रकार हर महीने कम राशन बांटता है । जब भी राशन कार्ड धारक उक्त कोटेदार के राशन नहीं देने की बात करते हैं तो वह गाली गलौज करता है और धमकियां देकर कहता कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसको जहां पर जाना हो वहां चले जाओ इस प्रकार की बातें करके वह ग्रामीणों को डरा धमका कर भगा देता है । आज तक दबंग ब्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने के कारण उसके हौसले बुलंद है। राशन वितरण करने वाला व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का ब्यक्ति है
