एसओजी व थाना रसूलपुर पुलिस की संयुक्त सफलता
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने दी विस्तृत जानकारी
फिरोजाबाद-24 अगस्त 2020 की रात्रि को थाना रसूलपुर क्षेत्र ताड़ो वाली बगिया कब्रिस्तान के पास इसी थाना क्षेत्र के मौहल्ला मसरूरगंज गली नंबर दस निवासी मुहम्मद इरशाद की 22 माह की बच्ची का शव मिला था, जिसे उक्त पिता व परिजनों ने खेलते खेलते उसी दिन आठ बजकर बीस मिनट पर गुम होने की बात कही थी। इस संबंध में बच्ची के पिता ने अपने ही रिश्तेदारों पर आरोप लगाया था
इस घटना का एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुये बताया कि उक्त घटना को लेकर एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा उनके व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया। 29 अगस्त 2020 को एसओजी प्रभारी मय टीम व थाना प्रभारी रसूलपुर मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे के वादी अभियुक्त इरशाद एवं मुत्तलिव पुत्रगण मौहम्मद एजाज को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया
