लखनऊ। यूपी के लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के नजदीक गौतम पल्ली इलाके में घर में घुसकर रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई है। आईआरटीएस अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पत्नी और 22 साल के बेटे को गोली मार दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताते हैं कि राजीव दत्त बाजपेयी नई दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव अफसर हैं.।
बताते चलें कि ये पूरी वारदात हाई सिक्योरिटी जोन गौतम पल्ली इलाके में हुई है। सरकारी बंगले में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने अधिकारी की पत्नी और बेटे को गोली मारी है। मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे कॉलोनी में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी एचसी अवस्थी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम भी क्राइम सीन की लोकेशन पर पहुंच गई है।
