मध्य प्रदेश मुरैना आज की प्रमुख खबरें

0
अंबाह- अंबाह के वार्ड नं 04 में जलभराव की समस्या को लेकर वार्ड बासियों ने अंबाह नगर पालिका को आज ज्ञापन सौंपा जिसमें जगह जगह पानी का जलभराव होने से लोगो को हो रही परेशानियों को लेकर नगर पालिका को अवगत कराया गया, वार्ड नं 04 के निवासी निक्की तोमर का कहना हैं कि नगर पालिका का कार्यकाल खत्म होने से ना तो पार्षद है और ना ही अध्यक्ष , जिस वजह से नगर पालिका में कोई सुनवाई नहीं हो रही है यही वजह है कि ना तो नालियों की नगर पालिका द्वारा सफाई करवाई जा रही है और ना ही नगर पालिका द्वारा बरसात के लिए पहले से तैयारियां की गई ,
कोई भी नगर पालिका में सुनवाई नहीं करता है हमारे द्वारा पहले भी कई बार नगर पालिका को अवगत कराया जा चुका है फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती,ज्ञात हो कि अभी हाल ही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा का स्थानांतरण हो गया है तब से नगर पालिक में किसी सीएमओ की तैनाती नहीं की गई है, हालांकि कर्यवाहक सीएमओ के तौर अशोक शर्मा को नियुक्त किया गया है लेकिन उनके द्वारा भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है वार्ड बसियों ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा
कि अगर इस बार हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी वार्ड बासी मिलकर नाली के पानी में बैठकर जल सत्याग्रह करेंगे। इस मौके पर वार्ड के निक्की तोमर(जिला अध्यक्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ भा. ज. पा. मुरैना), रामविलास तोमर, रामू गुप्ता, रवि कुशवाह, आदि वार्ड वासी उपस्थित रहे।
बदमाशी के शौक में वारदात करने वाला 5000/- रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना  अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय  हंसराज सिंह द्वारा जिले में चलाये जा रहे ईनामी फरारी बदमाशों की धरपकड अभियान तथा  एसडीएम महोदय अंबाह  अवनीश बंसल के निर्देशन मे दिनांक 28/08/20 को मुझ थाना प्रभारी पोरसा अतुल सिंह द्वारा मय फोर्स, की मदद से मुखबिर सूचना पर से अप0क0 135/20 धारा धारा 307,2945,06,34 ताहि0, मे फरार 5 हजार रूपये का ईनामी प्रदीप पुत्र विजय सिंह तोमर उम्र 20 साल नि0
दुर्गादास की गढी किर्रायच को गिर० किया गया ,दिनांक 07/04/20 को लाईन मे लगकर खाता चैक करवाने की बात कहने पर कियोस्क सेंटर संचालक होतम सिंह लोधी कोअज्ञात तीन लोगो ने 315 बोर के कट्टे से जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर दिया था सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी गणों की पहचान टिंकू नाई , प्रदीप तोमर नि दुर्गादास की गढी किर्रायच व मोनू किरार नि० जौरा के रूप में हुई जिस पर  पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा आदेश 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था,उक्त ईनामी बदमाश को गिर० करने में उप निरी पवन भदौरिया, उप नि0 नीलम यादव , आर० अर्जुन जाट आर0 रवी यादव, आर0 404 नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर0 सोनू यादव आर० बृजपाल लोधी चालक लोकेश राजावत व 100 डायल चालक आनंद शर्मा की विशेष भूमिका रही।
मलखान सिंह परमार राष्ट्रीय जजमेंट सम्बाददाता मुरैना

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More