स्वास्थ्य विभाग नहीं संभल रहा तो गद्दी छोड़े मुख्यमंत्री : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

0
हल्द्वानी (नैनीताल)। कोरोना काल में राज्य में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखकर धरना प्रदर्शन किया। राज्य में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री के पास है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं|
लिहाजा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री से स्वास्थ्य महकमा नहीं संभल रहा है तो गद्दी छोड़ कर जाएं क्योंकि सरकार की नाकामी का खामियाजा आम गरीब लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा हालत यह हैं कि कुमाऊं का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल जिसे पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने बेहतर स्वास्थ्य के सपने के साथ बनाया था आज उस अस्पताल में लोग जाने तक से डर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हालात इतने बद से बदतर हैं कि अस्पतालों में सफाई कर्मचारी तक नहीं हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों को उचित उपचार तो मिलना दूर की बात है, उनके साथ उचित व्यवहार तक नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य देने में पूरी तरह से विफल और नाकाम रही है लिहाजा आज सांकेतिक रूप से कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया है। आगे और भी वृहद आंदोलन किए जाएंगे।
ऐजाज जर्नलिस्ट ब्यूरो उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More