हरदोई: अजीब-गरीब मामला, कैद युवक ने नाख़ून से काटा गला, हालत गंभीर

0
हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के मल्हनपुरवा में परिजनों से विवाद होने की सूचना पर थाने लाए गए युवक ने गुरुवार को थाने में नाखून से खुद का गला काट लिया। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के मल्हनपुरवा निवासी दरोगा (28) पुत्र मोतीलाल नशे का आदी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम वह घर आने के बाद परिजनों से विवाद करने लगा।
विवाद बढऩे पर दरोगा ने यूपी यूपी 112 पर काल कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची। तो दरोगा नशे की हालत मेें विवाद करते मिला। इस पर पुलिस उसे थाने लाई। रात में उसे लाकप में बैठा दिया गया।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की दोपहर पहरा लॉकप की तरफ गया,तो दरोगा जमीन पर पड़ा नजर आया। नजदीक जाने पर गर्दन से कट के निशान से खून रिसता हुआ नजर आया। इस पर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।
जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि दरोगा ने अपने नाखूनों से ही गले पर जख्म बना लिए हैं। वहीं सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि गर्दन पर लंबा और गहरा घाव था।
अवधेश कुमार की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More