अलीगढ़ : बहुत बड़े पैमाने पर काम कर रहे शराब तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
अलीगढ़ :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के निर्देशानुसार थाना मडराक पुलिस कि तस्करों पर पैनी नजर है मडराक थानाध्यक्ष राजीव कुमार आए दिन किसी न किसी अभियुक्त को गिरफ्तार कर ही लेते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है मडराक पुलिस ने मथुरा रोड गंदा नाला चौराहा से 40 कदम आगरा रोड पर 1 अर्टिका गाड़ी और 1 ऑटो साथ छह अभियुक्तों को 47 अदद पेटी अंग्रेजी, शराब 8 pm व्हिस्की, 2256 अदद अंग्रेजी शराब के पाउच, 2 तमंचा 315 बोर , व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर,
और चार चाकू सहित गिरफ्तार किया , गिरफ्तार हुए अभियुक्त – (1) गोपाल पुत्र कल्याण सिंह निवासी मिथिला पुरी कयामपुर मोड़ क्वार्सी (2) विशाल पुत्र गोविंद सिंह निवासी देवी नगला क्वार्सी (3) सुनील पुत्र राजवीर सिंह निवासी खेड़ाग्वारऊ थाना जलेसर एटा (4) शिवम पुत्र अमर सिंह निवासी बडगांवा थाना सिकंदराराऊ हाथरस (5) मुकेश पुत्र चरन सिंह निवासी फदेलपुर थाना अतरौली (6) आलोक पुत्र राछपाल सिंह निवासी देवी नगला क्वार्सी अभियुक्तों ने बताया हम सभी ने 15/16 -8 -2020 को रात्रि 1:00 बजे के करीब एटा चुंगी क्वार्सी बाईपास रोड कुलदीप बिहार के सामने रोड पर खड़े शराब से भरे कैंटर से उसकी त्रिपाल काटकर शराब की पेटियों को निकाला यह भी बताया ऊंचे दामों में गांव-गांव में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे

आकाश सूर्यवंशी
(वीडियो एडिटर)
राष्ट्रीय जजमेंट मीडिया ग्रुप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More