एम जी रोड कलेक्ट्रेट के पास स्थित राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर जॉन्स मिल प्रकरण में प्रशासन द्वारा छोटे तबके के व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर सरकार और भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने कहा जॉन्स मिल जमीनी घोटाले का मामला अरबों की संपत्ति का जो सरकारी अधिकारी और भाजपा के नेताओं की सांठगांठ से किया गया घोटाला है।
जिस पर बड़े बड़े होटल, पेट्रोल पंप, मल्टी स्टोरी फ्लैट, मैरिज होम, व ट्रांसपोर्ट बने हुए हैं जो आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम, व नुजूल विभाग से सांठगांठ करके भूमि को छोटे तबके के लोगों को बेचा गया है। अब प्रशासन बड़ी मछलियों पर पर्दा डालने के लिए छोटे तबके के व्यापारियों को उजाड़ने में लगा है जिसको राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिससे सच सामने आ सके और दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
वहीं मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा एडवोकेट ने कहा इस प्रकरण में सत्ताधारी पार्टी के विधायक लिप्त है। उनको बचाने के लिए प्रशासन दबाव में काम कर छोटे लोगों पर निशाना साध रहा है। जिससे जांच दूसरे रास्ते पर चली जाए और सत्ताधारी विधायक बच सके लेकिन हम निर्दोष लोगों पर किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे इस मामले को हाईकमान को भी अवगत करा दिया गया है जल्दी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की जाएगी।
प्रदेश सचिव राजेश जैसवाल ने कहा जो छोटे व्यापारी इस वक्त जमीन पर काबिज हैं। नजूल की नियमावली के अनुसार उनसे पट्टे की रकम लेकर उनका कब्जा बनाए रखें जिससे व्यापारियों का डर समाप्त हो सके क्योंकी कोरोना काल के कारण व्यापारी पहले ही टूट चुका है अगर प्रशासन सख्ती बरतेगा तो व्यापारी वर्ग आत्महत्या करने को मजबूर हों जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा प्रशासन पूरी तरह से सत्ता के आगे नतमस्तक होकर काम कर रहा है और कल तक जो पार्टी अपने आप को व्यापारियों की पार्टी कहलाती थी|
आज उसी पार्टी द्वारा गरीब छोटे व्यापारियों का इस तरह उत्पीड़न किया जा रहा है जिसको राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और व्यापारियों की हक की लड़ाई जमीन पर उतर कर लड़ेगी और उनको न्याय दिलाएगी। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन कुरेशी, प्रदेश सचिव राजेश जैसवाल, मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, डॉ एस पी माथुर, मनीष जुम्मनि, व्यापारियों में कन्हैयालाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, कृष्णा मुरारी, वैभव कुमार गोयल, विपिन कुमार गर्ग, आदि लोग मौजूद रहे।