स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे आगरा को देश 16 वां स्थान आने पर महापौर / नगर आयुक्त का महासंघ ने किया स्वागत अभिनन्दन

0
आगरा । भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे आगरा नगर निगम को देश में 16 स्थान मिलने पर उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में आज ढोल नगाड़े बजाकर मिष्ठान्न वितरण किया सबसे पहले सभी कर्मचारियों के नेता विनोद इलाहाबादी ने सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए माननीय महापौर नवीन जैन जी एंव नगर आयुक्त श्रीमान निखिल टीकाराम फुंडे जी को माल्यापर्ण कर मिष्ठान्न खिलाकर पगड़ी बांधकर स्वागत अभिनन्दन किया।
माननीय महापौर नवीन जैन एवं नगर आयुक्त श्रीमान निखिल टीकाराम फुंडे जी ने श्रेय शहर की जनता सफाई कर्मचारी सफाई नायक स्वच्छता निरीक्षक अपर नगर आयुक्त श्रीमान कुँवर बहादुर सिंह एवं प्रमुख रूप से पूर्व नगर आयुक्त श्रीमान अरुण प्रकाश जी को दिया स्वागत करते हुऐ इलाहाबादी ने महापौर नवीन जैन जी एंव नगर आयुक्त श्रीमान निखिल टीकाराम फुंडे एवं अपर नगर आयुक्त श्रीमान कुँवर बहादुर सिंह को विश्वास दिलाया कि 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा को देश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए हम सभी लोग एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे जिससे लोग इंदौर की जगह आगरा की सफाई के मिसाल पेश करें ।
जिस तरह आगरा विश्व प्रसिद्ध शहर होने के नाते यहां सफाई व्यवस्था भी उच्च कोटि की होना चाहिए इसके लिए नगर निगम को लगभग दो हजार सफाई कर्मचारी की भर्ती करनी चाहिए स्वागत करने वालों मे विनोद इलाहाबादी हरीबाबू वाल्मीकि सूरज पहलवान मोहन गुलज़ार राजकुमार विद्यार्थी रोहित लवानियां सौनू चौहान सुमित चौहान अनिल राजौरिया संजू चौहान हरेश नरवार सम्राट चौधरी रेशम सिंह चाहर विनेश नरवार नितिन चौहान सूरज चौहान सौनू मौलाद अशोक नरवार मुन्ना चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
आगरा से इज़हार अहमद की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More