स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की सूची में लखनऊ को मिला 12वां स्थान

0
भारत सरकार द्वारा गुरुवार को जारी की गई स्वच्छ सर्वेक्षण सूची में लखनऊ शहर 12वें स्थान पर है। सूची में टॉप 10 में यूपी का कोई अन्य शहर नहीं है।
जारी की गई सूची में पहले स्थान पर इंदौर, दूसरे स्थान पर सूरत, तीसरे पर नवी मुंबई, चौथे पर विजयवाड़ा, पांचवे पर अहमदाबाद, छठे स्थान पर राजकोट, सातवें पर भोपाल, आठवें पर चंडीगढ़, नौंवे स्थान पर जीवीएमसी विशाखापत्तनम, दसवें स्थान पर वडो़दरा, ग्यारहवें स्थान पर नासिक है।
दरअसल, नए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने लखनऊ को इंदौर जैसा बनाने की बात कही है पर सच ये है कि लखनऊ नगर निगम इंदौर के मुकाबले कई मामलों में अभी काफी पीछे है। यहां न तो उतना बजट है और न ही संसाधन और अधिकार। ऐसे में इंदौर की तरह व्यवस्थाएं लागू करना आसान नहीं है। इसमें सबसे बड़ी समस्या एक साथ कई व्यवस्थाओं का लागू होना भी है।
जल्द लॉन्च होगा हाईटेक सिस्टम: इंदौर जाने वाली टीम में शामिल अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि स्मार्ट सिटी कंपनी के जरिए एक ऑन लाइन बार कोड सिस्टम बनाया गया है। जिसे जल्द ही कैसरबाग क्षेत्र से लागू किया जाएगा। जिसमें डोर टू डोर कलेक्शन सिस्टम में सुधार होगा।
आने वाली हैं और गाड़ियां: कचरा प्रबंधन का काम करने वाली निजी कंपनी इकोग्रीन एनर्जी के प्रबंधक अभिषेक सिंह का कहना है कि 220 गाड़ियां और आने वाली हैं। उसके बाद हमारे पास पर्याप्त गाड़ियां हो जाएंगी। यदि नगर निगम से पूरा पैसा टिपिंग फीस का मिल जाए तो कोई समस्या काम में न आए। इस समय करीब 40 करोड़ रुपए नगर निगम पर बकाया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More