अंबेडकर नगर: दबंगों द्वारा प्रताड़ित युवती ने घर निर्माण के लिए प्रशासन से लगाईं गुहार
रामनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजेसुलतानपुर में किताबुन निशा( 65) पूरा मकान बरसात की वजह से ध्वस्त हो गया | किसी तरह से मां की बची जान, गरीब मां को सर छुपाने की जगह तक भी नहीं| ग्राम प्रधान, सिक्रेटरी, लेखपाल के जांच के बाद भी पीडिता को कोई सहयोग नहीं मिल रहा|
किताबुन निशा के पति की कुछ समय पहले हो गई मृत्यु जिसके बाद भी किताबुन निशा अपने चार बेटियों की किसी तरीके से शादी की, 1-मदीना खातून,2- शहीदउन निशा 3-मजीदून निशा4- शबाना बानो जो अपना अपना सहयोग देकर मां का गिरा हुआ घर बनवा रहे हैं, जिससे मा को सर छुपाने को जगह मिल सके
विपक्षी किताबुन निशा की ननंद वसीरन (60) मुखलीस पुर त० कोडिया बाड़ा अंबेडकर नगर की मूल निवासी है, जो किताब उल निशा की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती हैं, तथा किताबुन निशा के घर निर्माण कार्य को रोक रही है,|
क्रमजीत सिंह संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट से बात करते हुए पीड़ित किताबुन निशा ने प्रशासन से यह गुहार लगाई है कि उनको यथा संभव मदद दी जाये और विरोधियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो|