जौनपुर: आज की प्रमुख अपराधिक ख़बरें

0
थाना बदलापुर पुलिस ने फरार चल रहे लूट के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से छिनैती के 16000 रूपये, घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल व दो मोबाइल बरामद-

 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे सघन अभियान के अनुक्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण बदलापुर पुलिस टीम द्वारा दि0-18.08.2020 को मु0अ0सं0 150/20 धारा 392/411/34 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व छिनैती की रूपयो की बरामदगी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नामपता अभियुक्त –
1-मोतीलाल पुत्र माता प्रसाद निवासी पहाड़पुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर
2-दिनकर सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी अमावा कला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
अपराधीक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 150/2020 धारा 392/411/34 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 180/2020 धारा 392/411/34 भादवि थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 183/2020 धारा 392/411/34 भादवि थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण –
1-अभियुक्तगणों के कब्जे से 16000 रूपये छिनैती की बरामदगी
2-अभियुक्तगणों के कब्जे से दो अदद मोबाइल बरामद हुआ
3-अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल टी वी एस स्टार सिटी DL 1S 9290 व सुपर स्पेलेण्डर UP 44AC8933 की बरामदगी हुई।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम-
1-उ0नि0 छेदीलाल, का0 मनोज गिरी,का0 उत्तम कुमार,का0 दीपक मिश्रा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More