दिनदहाड़े पंचायत के दौरान पिता पुत्र की पीट-पीटकर हत्या
प्रतापगढ़ जिले में दिनदहाड़े पंचायत के दौरान पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रानीगंज कोतवाली के शेखूपुर गांव में आबादी की जमीन के विवाद में पंचायत चल रही थी।
पंचायत में दूसरे पक्ष ने पिता दयाशंकर मिश्र और उसके बेटे आनंद पर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दोनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। पिता-पुत्र की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। हत्याकांड की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिली है कि पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल में परिजनों से मिलने भी नहीं पहुंचे हैं। इसको लेकर लोगों में खासा गुस्सा है।
प्रदेश में हो रही लगातार हत्याओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री रोज अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं पर अंत स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है प्रतापगढ़ में हुई घटना एवं गोरखपुर ,लखीमपुर खीरी व अन्य जनपदों में हो रही हत्याओं को लेकर जनता में आक्रोश व्याप्त है