शाहजहांपुर-थाना सदर क्षेत्र में दो संप्रदाय आमने-सामने, अधिकारी और संभ्रांत लोगों ने कराया समझौता

0

शाहजहांपुर-थाना सदर क्षेत्र के हद्दफ़ चौकी क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर एक पक्ष सम्प्रदाय के लोग नई परम्परा डालना चाह रहा था तो दूसरे पक्ष ने जिसका विरोध किया । जिससे दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। जिससे दोनो पक्षों के काफी लोग एकत्रित हो गये । तथा मोहल्ले में तनाव की स्थित पैदा हो गयी ।

जिसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को मिली तो अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर भारी पुलिस बल तैनात कर सम्प्रदायिक तनाव की स्थित को संभाला । तथा हो हल्ला कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को अधिकारियों व सम्भ्राांत लोगों ने काफी देर समझाया ।

कुछ शरारती तत्व माहौल को ख़राब करना चाह रहे थे । जिसमें अधिकारियों व सम्भ्रांत नागरिकों ने दोनों पक्षों की आपसी सहमती से तय किया गया कि जो पूर्व में जैसा कार्यक्रम होता था । पूर्व की स्थित बहाल रखी जाएगी   कोई नयी ,परम्परा नही डाली जायेगी ।

तथा नगर मजिस्ट्रेड शाहजहांपुर के यहाँ दोनो पक्ष अपना -२ पक्ष रखेंगे । जाँच कर उस पर मिलकियत के अनुसार कार्यवाही तय की जायेगी । फिर गंगा जमुनी तहजीब हुई कायम । इस मौके पर एडीएम प्रशासन राम सेवक द्धिवेदी,पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ,नगर मजिस्ट्रेड विनीता सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

जीशान रज़ा जिला संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More